यात्री हो रहे थे परेशान, ट्वीट करते ही रेलमंत्री ने दिया पानी उपलब्ध कराने का निर्देश

लखनऊ से दिल्ली चलने वाली ट्रेन 02219 में आयुष टंडन ने अपना आरक्षण करा रखा था। जब ट्रेन चली तो पता चला कि जिस कोच में आरक्षण करा रखा है। उसमें पानी ही नहीं भरा गया है। इस पर उन्होंने रेलमंत्री पीयूष गोयल को ट्वीट किया

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Sat, 21 Nov 2020 09:28 PM (IST) Updated:Sat, 21 Nov 2020 09:28 PM (IST)
यात्री हो रहे थे परेशान, ट्वीट करते ही रेलमंत्री ने दिया पानी उपलब्ध कराने का निर्देश
ट्रेन के पहुंचने पर डीआरएम के निर्देश पर कोच में पानी भरवाया गया।

 बरेली, जेएनएन। सुहेलदेव कोविड स्पेशल ट्रेन में पानी न होने पर यात्री परेशान रहे। इतने में एक यात्री ने रेलमंत्री को ट्वीट कर दिया। रेलमंत्री के निर्देश पर अगले स्टेशन पर ट्रेन में पानी भरा गया।

लखनऊ से दिल्ली चलने वाली ट्रेन 02219 में आयुष टंडन ने अपना आरक्षण करा रखा था। जब ट्रेन चली तो पता चला कि जिस कोच में आरक्षण करा रखा है। उसमें पानी ही नहीं भरा गया है। इस पर उन्होंने रेलमंत्री पीयूष गोयल को ट्वीट किया। इस पर उन्होंने पानी भरवाने की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। इस पर भारतीय रेल सेवा की तरफ से डीआरएम मुरादाबाद तरुण प्रकाश को कोच में पानी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए।  बरेली जंक्शन पर ट्रेन के पहुंचने पर डीआरएम के निर्देश पर कोच में पानी भरवाया गया।  

chat bot
आपका साथी