पैसेंजर ट्रेनों से पहले दौड़ेंगी मालगाड़ी

By Edited By: Publish:Fri, 11 Apr 2014 07:59 PM (IST) Updated:Fri, 11 Apr 2014 07:59 PM (IST)
पैसेंजर ट्रेनों से पहले दौड़ेंगी मालगाड़ी

जागरण संवाददाता, बरेली: इज्जतनगर रेल मंडल के बरेली-कासगंज ब्रॉडगेज पर एक्सप्रेस-पैसेंजर ट्रेनों से पहले मालगाड़ी रफ्तार भरेंगी। एनईआर ने कवायद शुरू कर दी है। यह मालगाड़ी बरेली-कासगंज वाया अलीगढ़ टुंडला ट्रैक पर पहुंचेंगी। इससे रेलवे को करोड़ों रुपये प्रतिमाह की बड़ी बचत होगी।

बरेली-कासगंज ब्रॉडगेज लगभग पूरा हो चुका है। चंदौसी ब्रांच लाइन के रामगंगा पुल से कनेक्टिविटी होने के बाद एक्सप्रेस-पैसेंजर ट्रेनों से पहले मालगाड़ी का संचालन किया जाएगा। इज्जतनगर-मुरादाबाद रेल मंडल की काठगोदाम, लालकुआं, पंतनगर, रामनगर, मुरादाबाद, सहारनपुर समेत कई स्टेशनों से बड़ी संख्या में मालगाड़ी से आगरा, अलीगढ़, टुंडला, राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश और दक्षिण भारत को माल जाता है, तो वहीं इन प्रदेशों से रुहेलखंड-उत्तराखंड में माल आता है। इसलिए मालगाड़ी का संचालन बरेली-कासगंज वाया अलीगढ़-टुंडला ट्रैक से मई में शुरू किया जाएगा। वर्तमान में ट्रेनों को लखनऊ-दिल्ली रूट से टुंडला ट्रैक तक पहुंचना पड़ता था। रेलवे को इससे करोड़ों रुपये प्रतिमाह का नुकसान होता है। इनके संचालन से एनईआर-एनआर को करोड़ों रुपये की बचत होगी। उधर, जंक्शन-बरेली सिटी ब्रॉडगेज कनेक्टिविटी जून तक पूरी होने की उम्मीद है। जिसके चलते जून-जुलाई में बरेली-कासगंज और पहाड़ से दक्षिण भारत को सीधा रेल सफर शुरू हो सकेगा।

वर्जन-----

बरेली-कासगंज ट्रैक लगभग तैयार हो चुका है। मई में मालगाड़ी का संचालन होगा। इसके बाद पैसेंजर-एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन होगा। इससे रेलवे को बड़ी आमदनी होगी।

राजेंद्र सिंह, पीआरओ, इज्जतनगर

chat bot
आपका साथी