अब महीने में एक दिन के लिए शिक्षक बनकर स्कूलों में पढ़ाएंगे अध‍िकारी Bareilly News

शिक्षण कार्य के साथ साथ उस स्कूल में व्याप्त समस्याओं को भी दूर करने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Fri, 06 Sep 2019 03:46 PM (IST) Updated:Fri, 06 Sep 2019 03:46 PM (IST)
अब महीने में एक दिन के लिए शिक्षक बनकर स्कूलों में पढ़ाएंगे अध‍िकारी Bareilly News
अब महीने में एक दिन के लिए शिक्षक बनकर स्कूलों में पढ़ाएंगे अध‍िकारी Bareilly News
बरेली, जेएनएन : स्वयं स्कूल में जाकर बच्चों को पढ़ाने वाले सीडीओ सत्येंद्र कुमार ने शिक्षक दिवस पर अनूठी पहल करने का निर्णय लिया है। जिसके तहत उन्होंने विकास भवन के अधिकारियों को माह में एक दिन के लिए शिक्षण कार्य कराने के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही वह शिक्षण कार्य के साथ साथ उस स्कूल में व्याप्त समस्याओं को भी दूर करने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।

सीडीओ ने बताया कि इसके लिए ऐसे स्कूलों का चयन किया जाएगा। जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है। ऐसे स्कूलों में माह में एक दिन विकास भवन के अधिकारी शिक्षण कार्य कराने जाएंगे। जो बच्चों को अपने अनुभव के आधार पर पढ़ाएंगे।

इसके साथ ही स्कूल में उपस्थित सुविधाओं और समस्याओं को भी देखेंगे। जिसके बाद उनकी समस्याओं का निराकरण कराने के लिए स्कूल प्रशासन का सहयोग करेंगे। जिससे व्यवस्थाओं को बेहतर किया जा सके।

chat bot
आपका साथी