डिग्रियों की जानकारी मिलेगी ऑनलाइन

जागरण संवाददाता, बरेली : परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन करने के साथ ही एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन

By Edited By: Publish:Sun, 26 Oct 2014 12:44 AM (IST) Updated:Sun, 26 Oct 2014 12:44 AM (IST)
डिग्रियों की जानकारी मिलेगी ऑनलाइन

जागरण संवाददाता, बरेली : परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन करने के साथ ही एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन व्यवस्था की ओर तेजी से बढ़ा दिए हैं। जल्द डिग्रियों के लिए कॉलेज और विश्वविद्यालय के चक्कर काटने वाले छात्रों को राहत मिल सकती है। विश्वविद्यालय डिग्रियों की जानकारी ऑनलाइन करने की तैयारी में है। वेबसाइट के माध्यम से छात्र सीधे अपनी डिग्री संबंधी जानकारी हासिल कर सकेंगे।

इस योजना पर विश्वविद्यालय ने अंतिम मुहर नहीं लगाई है लेकिन, विश्वविद्यालय को ऑनलाइन करने की तैयारी में इस मुद्दे को भी शामिल किया गया है। डिग्रियों को लेकर छात्र अक्सर परेशान रहते हैं। वैसे, कोर्स पूरा करने के बाद दो साल में डिग्री विश्वविद्यालय कॉलेज को जारी कर देता है लेकिन, कई बार कॉलेज स्तर पर छात्रों को जानबूझकर खूब दौड़ाया जाता है। छात्र को यह जानकारी ही नहीं हो पाती कि उसकी डिग्री जारी हुई है या नहीं।

छात्रों को इस समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए ही विश्वविद्यालय यह कदम उठा रहा है। छात्र सीधे वेबसाइट से अपनी डिग्री की जानकारी हासिल कर सकेंगे। छात्रों का डाटा वेबसाइट पर ही अपलोड कर दिया जाएगा, जहां से डिग्री की प्रति देखी जा सकेगी। साथ ही खामी आने पर उसको दुरुस्त कराया जा सकेगा। कुलसचिव एके सिंह के अनुसार, अधिकतर चीजें ऑनलाइन की जाएंगी। बिंदुओं पर विचार चल रहा है।

chat bot
आपका साथी