नए टाइम टेबिल से ट्रेनों ने भरी रफ्तार

By Edited By: Publish:Thu, 04 Sep 2014 08:12 PM (IST) Updated:Thu, 04 Sep 2014 08:12 PM (IST)
नए टाइम टेबिल से ट्रेनों ने भरी रफ्तार

जागरण संवाददाता, बरेली: दो महीने बाद घोषित रेलवे की समय सारिणी बरेली जंक्शन पर तीन दिन देरी से लागू हो सकी। बुधवार रात टाइम टेबिल बुक आते ही गुरुवार सुबह से ट्रेन को नए समय पर चलाया गया। इससे तमाम यात्रियों की ट्रेन छूट गई।

रेलवे का नया टाइम टेबिल हर साल एक जुलाई से लागू होता है। लेकिन पहली बार रेलवे ने टाइम टेबिल को एक सितंबर से लागू करने का फैसला लिया था। रेलवे ने एक सितंबर से नया टाइम टेबिल लागू करने का एलान कर दिया। मगर नई टाइम टेबिल बुक स्टेशनों तक नहीं पहुंच सकी। इस कारण ट्रेनें पुराने निर्धारित समय पर ही दौड़ रही थी। रेलवे मुख्यालय से बुधवार रात नई टाइम टेबिल बुक पहुंची। इसके बाद गुरुवार सुबह से ही नए टाइम पर ट्रेनों को रवाना करना शुरू कर दिया। इससे सैकड़ों यात्रियों की ट्रेनें छूट गई।

यह है नया टाइम टेबिल

बरेली जंक्शन से नई दिल्ली जाने वाली 14315 इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह 04.40 बजे रवाना होगी। इससे पहले यह ट्रेन 04.50 बजे रवाना होती थी। इसके साथ ही सुबह 05.10 पर जाने वाली 54352 अलीगढ़ पैसेंजर 40 मिनट पहले 04.30 बजे, सुबह 09.40 पर जाने वाली 54378 प्रयाग पैसेंजर 08.05, दोपहर 02.30 जाने वाली 14555 ऊना एक्सप्रेस 10 मिनट पहले 02.20 और सुबह 08.55 पर जाने वाली 54354 अलीगढ़ पैसेंजर पांच मिनट पहले 08.50 बजे जाएगी।

chat bot
आपका साथी