सौ बीघा जमीन घोटाला : रिकॉर्ड रूम की जांच में दोषी कर्मचारियों का होगा निलंबन Bareilly News

एसीएम प्रथम ने विभागीय जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दी। इसमें कार्रवाई की संस्तुति किए जाने पर दोषी कर्मचारियों का निलंबन तय है।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Sat, 13 Jul 2019 01:53 PM (IST) Updated:Sat, 13 Jul 2019 09:44 PM (IST)
सौ बीघा जमीन घोटाला : रिकॉर्ड रूम की जांच में दोषी कर्मचारियों का होगा निलंबन Bareilly News
सौ बीघा जमीन घोटाला : रिकॉर्ड रूम की जांच में दोषी कर्मचारियों का होगा निलंबन Bareilly News

बरेली, जेएनएन : नवाबगंज के डंडिया नजमुल निसा गांव में हुए जमीन घोटाले में कलेक्ट्रेट स्थित रिकॉर्ड रूम के ही दो कर्मचारी दोषी पाए गए। एसीएम प्रथम ने विभागीय जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दी। इसमें कार्रवाई की संस्तुति किए जाने पर दोषी कर्मचारियों का निलंबन तय है।

यह था मामला

गांव डंडिया नजमुल निसा में अबरार हुसैन की 100 बीघा जमीन को फाइलों में हेराफेरी करके हापुड़ के तारिक के नाम दर्ज करा दिया गया था। रिकॉर्ड रूम से फाइल के तथ्यों में छेड़छाड़ की बात आने पर एसीएम प्रथम मदन कुमार को जांच सौंपी गई।

अधिकारियों से छिपाए रखा फर्जीवाड़ा

जांच में पता चला कि जमीन मामले की फाइल रकीमुल के पास आई थी। इसमें सफेदा लगा था। पता चलने पर भी उन्होंने उच्च अधिकारियों को सूचना नहीं दी। राममनोहर इस फाइल के तत्कालीन कस्टोडियन थे। उन्होंने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई।

पुलिस को दी जाएगी फाइल

इस मामले में डीएम के आदेश पर कोतवाली में नवाबगंज तहसील और चकबंदी विभाग के कर्मचारियों पर भी एफआइआर दर्ज कराई गई है। पिछले दिनों पुलिस इस केस से संबंधित फाइल लेने कलेक्ट्रेट गई थी। फाइल चकबंदी विभाग के पास थी। अधिकारियों का कहना है कि अब फाइल विवेचना के लिए पुलिस को सौंप दी जाएगी।

एसीएम प्रथम की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है। उन्होंने कर्मचारियों पर दंडात्मक कार्रवाई के लिए लिखा है। कार्रवाई की जाएगी। - वीरेंद्र कुमार सिंह, डीएम

chat bot
आपका साथी