मंत्री पं. श्रीकान्त शर्म बोले, सफाई, दवाई और कड़ाई से हम जीतेंगे कोरोना वायरस से लड़ाई

मंत्री ने कहा वैक्सीनेशन सेंटर्स में 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र को टीकाकरण की करें तैयारी ऑक्सिजन बेड करें दोगुने ऑक्सिजन की पर्याप्त आपूर्ति का करें प्रबंध अस्पताल करें भर्ती करने में आनाकानी तो करें कार्रवाई होम आइसोलेशन वाले मरीजों को नियमित करें कॉल।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 11:25 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 11:25 AM (IST)
मंत्री पं. श्रीकान्त शर्म बोले, सफाई, दवाई और कड़ाई से हम जीतेंगे कोरोना वायरस से लड़ाई
कोविड 19 संक्रमण से निपटने को लेकर ऊर्जा मंत्री ने की प्रभारी बरेली की समीक्षा।

बरेली, जेएनएन। ऊर्जा और अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री एवं प्रभारी मंत्री बरेली पं. श्रीकान्त शर्मा ने बुधवार को बरेली में कोविड 19 के संक्रमण से निपटने की तैयारियों की संबंधित विभागों के साथ वर्चुअल समीक्षा की। ऊर्जा मंत्री ने डीएम को सभी विभागों के समन्वय से सफाई, दवाई और कड़ाई से जुड़े नियमों का गंभीरता से अनुपालन कराने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने ऑक्सिजन बेड की संख्या दोगुनी करने के निर्देश दिए। उन्होंने डीएम को, सभी अस्पतालों को ऑक्सिजन की पर्याप्त आपूर्ति होती रहे यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

प्रभारी मंत्री ने होम आइसोलेशन वाले मरीजों को नियमित कॉल कर उनका हाल जानने और पॉजिटिव मरीजों को मेडिकल किट कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भर्ती मरीजों को भी कोई असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि 1 मई से वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू हो रहा है। अब 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगनी है, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारियां पूरी करे और डीएम इसकी मॉनिटरिंग करें। 

प्रभारी मंत्री ने लैब की टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने के लिए कहा, जल्द रिपोर्ट आने पर संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी। उन्होंने शहर के सभी सरकारी व निजी सैम्पल कलेक्शन सेंटर पर फिजिकल डिस्टेनसिंग का ध्यान रखने और सेंटर को लगातार सैनिटाइज कराने पर जोर देने के निर्देश दिए। ताकि टेस्ट कराने जाने वाले लोग अन्य लोगों से संक्रमण का शिकार न हों।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि डीएम सुनिश्चित करें कि लक्षणों के बाद भी मरीजों को भर्ती करने में कोई भी अस्पताल आनाकानी न करे। भर्ती के लिए आरटीपीसीआर के अलावा सीटी स्कैन, एक्सरे व एंटीजेन टेस्ट को भी आधार मानें। कोरोना के मरीजों के अलावा बाकी मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग टेलीमेडिसिन की भी व्यवस्था करे। 

संक्रमण वाले क्षेत्रों में नगर निगम के साथ पुलिस प्रशासन माइक्रो कन्टेनमेंट जोन का कड़ाई से पालन कराये।प्रभारी मंत्री ने नगर निगम के सभी जोन में सैनिटाइजेशन बढ़ाने और लगातार छिड़काव के निर्देश दिए।प्रभारी मंत्री ने कहा कि पिछली बार की तरह ही इस बार भी टीम इंडिया कोरोना को परास्त करेगी, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग, पुलिस-प्रशासन, नगर निगम, विद्युत कार्मिक, स्वच्छता कार्मिक और पत्रकार बंधु अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

chat bot
आपका साथी