Railway News: किसान आंदोलन के चलते कई ट्रेनें प्रभावित, कई का बदला रूट, यहां देखें पूरा शेड्यूल

जयगनगर अमृतसर स्पेशल ट्रेन में विनय कुमार नाम के रेल यात्री ने ट्विटर पर की शिकायत में बताया कि उनको जो बेडरोल दिया गया वो प्रयोग किया हुआ था। साथ ही पैकेट के अंदर तौलिया व तकिया कवर भी नहीं था। ट्रेन का यूरिनल गंदा पड़ा था। सफाई कर्मियों का काम अनुशासित नहीं था। रेलवे ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

By Peeyush Dubey Edited By: Vivek Shukla Publish:Thu, 18 Apr 2024 07:53 AM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2024 07:53 AM (IST)
Railway News: किसान आंदोलन के चलते कई ट्रेनें प्रभावित, कई का बदला रूट, यहां देखें पूरा शेड्यूल
किसान आंदोलन के कारण बड़ी संख्या में ट्रेनों के रूट बदले जा रहे हैं।

HighLights

  • ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से कर रहे संचालित
  • कई ट्रेनों को रोककर संचालित किया गया

जागरण संवाददाता, बरेली। किसान आंदोलन की वजह से ट्रेनें फिर से प्रभावित होने लगी हैं। अंबाला कैंट सानेह वाल खंड के शंभू स्टेशन पर किसान आंदोलन के कारण बड़ी संख्या में ट्रेनों के रूट बदले जा रहे हैं। वहीं, कई ट्रेनों को नियंत्रित करके संचालित किया जा रहा है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अमृतसर से 17 अप्रैल को चलने वाली 14618 अमृतसर पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस ट्रेन को परिवर्तित मार्ग सरहिंद बस्सी पठानां नंगल डैम चंडीगढ़ अम्बाला कैंट के रास्ते चलाई जा रहा है। इसी तरह जयनगर से 16 अप्रैल को चलने वाली, पूर्णिया कोर्ट से 16 अप्रैल को चलने वाली 14617 पूर्णिया कोर्ट अमृतसर एक्सप्रेस, अमृतसर से 17 अप्रैल को चलने वाली 04654 अमृतसर न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी, अमृतसर से 17 अप्रैल को चलने वाली 15708 अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस, श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 17 अप्रैल को चलने वाली 15656 श्री माता वैष्णो कटरा कामाख्या एक्सप्रेस, अमृतसर से 17 अप्रैल को चलने वाली 04652 अमृतसर जयनगर विशेष गाड़ी, अमृतसर से 17 अप्रैल को चलने वाली 14604 अमृतसर सहरसा एक्सप्रेस और अमृतसर से 17 अप्रैल को चलने वाली 14650 अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित परिवर्तित मार्ग से संचालित की गई। यही नहीं, ट्रेन 14650 अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस को लुधियाना राजपुरा के मध्य 30 मिनट, ट्रेन 15212 अमृतसर दरभंगा एक्सप्रेस को अमृतसर से तीन घंटे नियंत्रित करके संचालित की जा रही है।

इसे भी पढ़ें- प्रदेश का सबसे गर्म था महादेव का शहर, दूसरे पर संगमनगरी, जानिए आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम

रेल यात्री को दिया प्रयोग किया हुआ बेडरोल, शिकायत

ट्रेन संख्या 04651 जयगनगर अमृतसर स्पेशल ट्रेन में रेल यात्री ने उपयोग किया बेड रोल देने की शिकायत की। विनय कुमार नाम के रेल यात्री ने ट्विटर पर की शिकायत में बताया कि उनको जो बेडरोल दिया गया वो प्रयोग किया हुआ था। साथ ही पैकेट के अंदर तौलिया व तकिया कवर भी नहीं था। ट्रेन का यूरिनल गंदा पड़ा था। सफाई कर्मियों का काम अनुशासित नहीं था। रेलवे ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इसे भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में बिजली विभाग ने बदली व्यवस्था, अब दो महीने में मिलेगा बिल

chat bot
आपका साथी