नहीं पहुंची आइटीआइ की मेरिट सूची, छात्र करते रहे दिन भर इंतजार

राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में पहले चरण के लिए जारी चयनित अभ्यर्थियों की सूची मंगलवार को नहीं पहुंची। सुबह से शाम तक संस्थानों में इसका इंतजार होता रहा। हालांकि संस्थानों ने प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने को लेकर तैयारी कर ली है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 07:00 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 07:00 AM (IST)
नहीं पहुंची आइटीआइ की मेरिट सूची, छात्र करते रहे दिन भर इंतजार
नहीं पहुंची आइटीआइ की मेरिट सूची, छात्र करते रहे दिन भर इंतजार

बरेली, जेएनएन। राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में पहले चरण के लिए जारी चयनित अभ्यर्थियों की सूची मंगलवार को नहीं पहुंची। सुबह से शाम तक संस्थानों में इसका इंतजार होता रहा। हालांकि संस्थानों ने प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने को लेकर तैयारी कर ली है। जैसे ही सूची आएगी, उससे मिलान कर आने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच कर प्रवेश दिया जाएगा।

राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद ने सोमवार को इस सत्र में प्रवेश के लिए मेरिट सूची जारी की थी। निर्देश दिए थे कि 29 सितंबर से पांच अक्टूबर तक पहले चरण में जिन अभ्यर्थियों को संस्थान आवंटित किए गए हैं, वह अपने शैक्षिक अभिलेखों के साथ वहां पहुंच जाएं और प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। मंगलवार को राजकीय आइटीआइ काष्ठ कला, राजकीय आइटीआइ सीवी गंज सहित अन्य संस्थान मेरिट सूची का इंतजार करते रहे।

कार्यदेशक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि शाम तक पहले चरण के चयनित अभ्यर्थियों की सूची नहीं आई। बुधवार को उम्मीद है।गेट पर ही थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्थाराजकीय आइटीआइ काष्ठ कला, राजकीय आइटीआइ विश्व बैंक महिला, राजकीय आइटीआइ सीवी गंज सहित अन्य संस्थानों में गेट पर ही थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक छात्र-छात्राओं को इससे जांच करने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी