Indian Railway : बरेली-पीलीभीत सेक्शन पर 118 की स्पीड से दौड़ा सीआरएस का निरीक्षण यान, अब शुरू होगा इलेक्ट्रिक इंजन ट्रेनों का संचालन

Indian Railway बरेली सिटी से पीलीभीत 55 किलोमीटर की दूरी अब कम समय में पूरी हो सकेगी। रूट का विद्युतीकरण पूरा होने के बाद रविवार को सीआरएस निरीक्षण हुआ। जिसमें 118 अधिकतम की स्पीड से 48 मिनट में ही 55 किलोमीटर की दूरी तय हुई।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 10:44 AM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 10:44 AM (IST)
Indian Railway : बरेली-पीलीभीत सेक्शन पर 118 की स्पीड से दौड़ा सीआरएस का निरीक्षण यान, अब शुरू होगा इलेक्ट्रिक इंजन ट्रेनों का संचालन
Indian Railway : बरेली-पीलीभीत सेक्शन पर 118 की स्पीड से दौड़ा सीआरएस का निरीक्षण यान

बरेली, जेएनएन। Indian Railway : बरेली सिटी से पीलीभीत 55 किलोमीटर की दूरी अब कम समय में पूरी हो सकेगी। रूट का विद्युतीकरण पूरा होने के बाद रविवार को सीआरएस निरीक्षण हुआ। जिसमें 118 अधिकतम की स्पीड से 48 मिनट में ही 55 किलोमीटर की दूरी तय हुई। अब सीआरएस की ओर से हरी झंडी मिलते ही इस सेक्शन पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का संचालन शुरू होगा।

बरेली सिटी-पीलीभीत रेलखंड का विद्युतीकरण कार्य रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा पूरा किया गया है। इस रेल सेक्शन का मुख्य संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर मो. लतीफ खान ने निरीक्षण किया। उनके निरीक्षण के बाद हरी झंडी मिलते ही इस रेल खंड पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का संचालन शुरू होगा। बरेली सिटी से प्रात: 9.30 बजे शुरू निरीक्षण

संरक्षा आयुक्त मो. लतीफ खान ने इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिग भवन, ओवरहेड उपकरणों, पुलों, मानवयुक्त समपारों, सिग्नल और दूरसंचार उपकरणों, रेलवे ट्रैक, मास्टर पैनल, कर्व, सब स्टेशन मास्टर पैनल आदि जैसे सुरक्षा संबंधी पहलुओं का निरीक्षण और स्पीड ट्रायल भी किया। मंडल में इस खंड के विद्युतीकरण के बाद इससे ट्रेनों के संचालन में आसानी होगी।

निरीक्षण में इज्जतनगर रेल मंडल प्रबंधक आशुतोष पंत ने दिनेश चंद्र पांडेय प्रमुख परियोजना निदेशक आरवीएनएल दिल्ली, निश्चल श्रीवास्तव आरवीएनएल, मनोज कुमार पांडेय आरवीएनएल, एके सिंघ, एडीआरएम परिचालन अनूप कुमार, कार्यदायी संस्था कलपतरु के उपाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर हीरालाल मिश्रा, अनुभव जैन, जगन्नाथ मिश्रा समेत अन्य उपस्थित रहे।

बरेली-पीलीभीत की दूरी होगी कम

इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों के संचालन शुरू होने के साथ ही इस रेलखंड की स्पीड में भी बढ़ोत्तरी की पूरी संभावना जताई जा रही है। सीआरएस निरीक्षण के बाद अब हरी झंडी मिलते ही इलेक्ट्रिक इंजन से इस सेक्शन में ट्रेन संचालन शुरू होने के साथ तेज रफ्तार से ट्रेन दौड़ेगी। जिससे कम समय में दूरी तय हो सकेगी।

एक नजर सीआरएस निरीक्षण पर

9.30 बजे मुख्य संरक्षा आयुक्त बरेली सिटी पहुंचे

9.45 से 10.15 तक हवन-पूजन हुआ

10.30 बजे बरेली सिटी से निरीक्षण शुरू

10.45 इज्जतनगर स्टेशन पहुंचे यहां पावर केबिन पर तैनात स्टेशन मास्टर से जानकारी व संरक्षा-सुरक्षा को लेकर कई सवाल पूछे

भोजीपुरा कर्षण उपकेंद्र पहुंच निरीक्षण के बाद पौधारोपण किया

2.30 बजे बिजोरिया स्टेशन का निरीक्षण किया

6.10 बजे सीआरएस निरीक्षण यान पीलीभीत पहुंचा।

7 बजे पीलीभीत में सीआरएस निरीक्षण यान में इलेक्ट्रिक इंजन लगाया गया।

- 7.12 बजे पीलीभीत से चलकर आठ बजे बरेली सिटी पहुंचा निरीक्षण यान

- 118 अधिकतम प्रति घंटा की स्पीड से 48 मिनट में 55 किलोमीटर की दूरी हुई तय

chat bot
आपका साथी