Smart step 1 : छेड़खानी की या ट्रैफिक नियम तोड़े... कैमरा पकड़ लेगा Bareilly News

इनका लिंक आइसीसी सेंटर पर इंटरनेट के माध्यम से होगा। इनकी फुटेज की निगरानी से पूरे शहर पर नजर रखी जा सकेगी।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Tue, 09 Jul 2019 10:26 AM (IST) Updated:Tue, 09 Jul 2019 10:21 PM (IST)
Smart step 1 : छेड़खानी की या ट्रैफिक नियम तोड़े... कैमरा पकड़ लेगा Bareilly News
Smart step 1 : छेड़खानी की या ट्रैफिक नियम तोड़े... कैमरा पकड़ लेगा Bareilly News

बरेली [अशोक आर्य] : इंतजार भले लंबा था मगर अब अंजाम की ओर बढ़ रहा। करीब डेढ साल बाद स्मार्ट सिटी के कामों में तेजी आती दिख रही। हम इस समाचारीय सीरीज के जरिये बताएंगे कि स्मार्ट सिटी की ओर नगर निगम कितने कदम आगे बढ़ा। हर कदम पर एक प्रोजेक्ट होगा और उसके बारे में पूरी जानकारी। मसलन, कैसे शुरू होगा, कब शुरू होगा, अब तक कहां पहुंचा और शहरवासियों को इससे क्या लाभ मिलेगा। 

महिलाओं की सुरक्षा बात हो या ट्रैफिक नियम तोडऩे की, ऐसा कर छिप जाना मुश्किल होगा। स्मार्ट सिटी योजना के तहत आइसीसी सेंटर बनाने की तैयारी पूरी हो चुकी है, जिसमें महिला अपराध, यातायात, सफाई व्यवस्था आदि की मॉनीटरिंग कैमरों के जरिये एक ही भवन से एक ही छत तले मॉनीटरिंग होगी। इसके लिए नगर निगम के सामने स्थित पार्क में आइसीसी (इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल) सेंटर स्थापित होगा।

इतनी आएगी लागत

सेंटर बनाने में करीब 200 करोड़ रुपये की लागत आएगी। स्मार्ट सिटी कंपनी श्रेई ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाई है। सेंटर बनाने के लिए लखनऊ से जल्द टेंडर होने की संभावना है। इसमें सेंटर, उसके भीतर का ढांचा, कर्मचारियों के लिए व्यवस्था, उपकरण, फर्नीचर आदि सभी बिंदु शामिल हैं।

सीसीटीवी कैमरे और सेंसर

शहर में अलग-अलग स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे और साउंड सेंसर लगाए जाएंगे। इनका लिंक आइसीसी सेंटर पर इंटरनेट के माध्यम से होगा। इनकी फुटेज की निगरानी से पूरे शहर पर नजर रखी जा सकेगी। इनकी रिकॉर्डिंग भी होगी, ताकि जरूरत पडऩे पर बैकअप देखा जा सके।

ऐसे बदलेगी शहर की तस्वीर

महिला अपराध पर तत्काल पहुंचेगी पुलिस

कैमरों से पूरे शहर पर निगरानी की जाएगी। किसी भी रास्ता, क्षेत्र में महिला से लूट, छिनैती, छेड़छाड़, मारपीट आदि अपराध होने पर मॉनीटनिंग स्क्रीन का ऑपरेटर संबंधित थाने को सूचना देगा। उसकी सूचना पर नजदीकी पुलिस तत्काल पहुंचेगी। इससे महिला से अपराध पर लगाम लगने के साथ ही अपराधी भी आसानी से पकड़े जा सकेंगे। कूड़ा उठाने की व्यवस्था में सुधार

घरों से कूड़ा उठान व्यवस्था की सतत निगरानी होने से कर्मचारी कामचोरी नहीं कर सकेंगे। नगर निगम हर भवन स्वामी को गीला व सूखा कूड़ा उठाने को डस्टबिन देगा। उसमें सेंसर लगाए जाएंगे, जिससे यह पता चल सकेगा कि किस दिन किस घर से कूड़ा नहीं उठाया गया। कहां कूड़ा उठाने कर्मचारी नहीं जा रहे हैं। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की मॉनीटङ्क्षरग भी होगी। ट्रैफिक लाइट बेहतर, यातायात सुगम

चौराहे-तिराहों पर लगी ट्रैफिक लाइट व स्टैंड भी बेहतर होंगे। सीसीटीवी निगरानी से यातायात नियम तोडऩे वाले फुटेज में कैद होंगे। इनके वाहन नंबरों की पहचान कर सीधे कार्रवाई हो सकेगी। ऑटो स्टैंड, बस अड्डे, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर भी इस सेंटर से नजर रखी जाएगी। मूलभूत ढांचे को मिलेगी मजबूती

इनके अलावा बिजली, जल आपूर्ति, सीवर लाइन आदि की समस्या पता चलने पर संबंधित विभाग को सूचित कर टास्क तय कर दिया जाएगा। इनका तय अवधि में निस्तारण होगा।

महिलाओं की सुरक्षा व अन्य सुविधाएं लोगों को देने के लिए जल्द आइसीसी सेंटर बनाया जाएगा। इसके टेंडर जल्द लखनऊ से निकाले जाने की संभावना है। डॉ. उमेश गौतम, महापौर

स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर में जल्द आइसीसी सेंटर बनाए जाने का प्रयास चल रहा है। फिलहाल प्रस्ताव एएमयू से पुनरीक्षण कराए जाने के लिए भेजे गए हैं। -सैमुअल पॉल एन, नगर आयुक्त

chat bot
आपका साथी