आतंकी खतरे की आशंका पर आइबी ने निदा खान के घर पहुंचकर जुटाई जानकारी

आइबी के एक अधिकारी ने निदा के घर पहुंचकर उनके पूरे केस, धमकी, फतवा, भीड़ के घेराव के संबंध में जानकारी ली।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 01:42 PM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 01:42 PM (IST)
आतंकी खतरे की आशंका पर आइबी ने निदा खान के घर पहुंचकर जुटाई जानकारी
आतंकी खतरे की आशंका पर आइबी ने निदा खान के घर पहुंचकर जुटाई जानकारी

जेएनएन, बरेली : आला हजरत खानदान की बहू रहीं निदा खान पर आतंकी खतरे की आशंका को लेकर इंटेलीजेंस अलर्ट है। आइबी के एक अधिकारी ने निदा के घर पहुंचकर उनके पूरे केस, धमकी, फतवा, भीड़ के घेराव के संबंध में जानकारी ली। आश्वस्त किया कि उनकी सुरक्षा पुख्ता है। वह जहां भी जाती हैं पुलिस की नजर उन पर बनी रहती है। सोमवार को भी निदा खान जब अदालत पहुंची थीं तो उनकी सुरक्षा को लेकर खुफिया टीम मुस्तैद थी।

दरअसल, अक्षरधाम आतंकी हमले में सजा काट चुके चांद खां की बीवी उनसे तलाक चाहती हैं। वह मदद के लिए निदा खान के घर पहुंची थीं। चांद खां बेशक अदालत से बरी हो गए हैं। मगर इंटेलीजेंस-पुलिस उसकी व उसके परिवार की गतिविधियों पर हर पल नजर बनाए रहती है। चांद खां की बीवी के निदा के घर पहुंचने की भनक इंटेलीजेंस को लगी, तो वो अलर्ट हो गई। गुरुवार को निदा खान को इंटेलीजेंस के दफ्तर बुलाया था। करीब ढाई घंटे तक उनसे बातचीत कर यह जानने की कोशिश की गई कि चांद खां की बीवी से उनकी क्या बात हुई। इससे निदा पर खतरे की आशंका सामने आई। इससे पहले इंटेलीजेंस चांद खां और उनकी बीवी के बारे में भी जांच कर चुकी थी।

मुहल्ले के लोगों पर भी नजर

खुफिया विभाग और एटीएस की टीम निदा खान के मुहल्ले के लोगों पर भी नजर रखे हुए हैं। क्योंकि तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाने पर वह अपनी जान का खतरा जता चुकी हैं। गत वर्ष जुलाई में ऑल इंडिया मदीना काउंसिल के अध्यक्ष मोईन सिद्दीकी नूरी ने उनकी चोटी काटने पर 11 हजार रुपये इनाम का एलान भी किया था। इससे पहले उनके विरुद्ध इस्लाम से खारिज होने का फतवा जारी हुआ था। साथ ही उन्हें सुर्खा बानखाना मुहल्ले में भीड़ ने घेर लिया था।

निदा ने शीरान से मांगी दहेज में दी स्विफ्ट कार

उधर, निदा अब अपना कोई भी सामान अपने पति रहे शीरान के पास नहीं रहने देना चाहती। दहेज में दी गई स्विफ्ट कार को शीरान से वापस लेने के लिए सोमवार को निदा ने कोर्ट में एक अर्जी डाली। हालांकि, वकीलों की हड़ताल के कारण अर्जी पर सुनवाई नहीं हो पाई। 

निकाह के दौरान निदा के पिता ने दहेज में अन्य सामान के साथ स्विफ्ट कार भी दी थी। निदा का कहना है कि 16 जुलाई 2015 को जब उसे घर से निकाला गया, तब कार व अन्य सामान रख लिया। निदा ने कोर्ट में अर्जी देते हुए कहा है कि स्विफ्ट कार उसके नाम है। जिसे शीरान चला रहे हैं। ऐसे में अगर कोई दुर्घटना हो जाती है तो इसके लिए वह जिम्मेदार होगी। ऐसे में जरूरी है कि कार उसे लौटाई जाए। इसके अलावा निदा ने हर्जे-खर्चे का मुकदमा लडऩे के लिए यातायात व अधिवक्ता शुल्क भी दिलाए जाने की मांग कोर्ट से की है। 

chat bot
आपका साथी