छात्राें के हाथ में बंधे कलावा को काॅॅलेज में कटवाने पर हुआ बवाल, भड़के हिंदू संगठन, जताया विरोध, बोले- प्रधानाचार्य पर दर्ज हो मुकदमा

Hindu Organizations Protest यूपी के शाहजहांपुर मेें बुधवार को दोपहर हिंदू संगठन उस समय आक्रोशित हो उठे जब उनके सामने एक स्कूल में छात्रों के हाथ में बंधा कलावा कटवाने का मामला सामने आया। आक्रोशित हुए हिंदू संगठनों ने जहां स्कूल प्रशासन के खिलाफ अपना विरोध जताया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 02:27 PM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 02:27 PM (IST)
छात्राें के हाथ में बंधे कलावा को काॅॅलेज में कटवाने पर हुआ बवाल, भड़के हिंदू संगठन, जताया विरोध, बोले- प्रधानाचार्य पर दर्ज हो मुकदमा
Hindu Organizations Protest : छात्राें के हाथ में बंधे कलावा को काॅॅलेज में कटवाने पर हुआ बवाल, भड़के हिंदू संगठन

बरेली, जेएनएन। Hindu Organization Protest : यूपी के शाहजहांपुर मेें बुधवार को दोपहर हिंदू संगठन उस समय आक्रोशित हो उठे जब उनके सामने एक स्कूल में छात्रों के हाथ में बंधा कलावा कटवाने का मामला सामने आया। आक्रोशित हुए हिंदू संगठनों ने जहां स्कूल प्रशासन के खिलाफ अपना विरोध जताया। वहीं उन्होंने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए हिंदू युवा वाहिनी, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के सदस्यों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।

लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों के हाथ में बंधा कलावा कटवाने का आरोप प्रधानाचार्य वर्षा अग्रवाल पर मंगलवार को लगा था। जिसके बाद बुधवार को यह मामला जब हिंदू संगठनों के पास पहुंचा तो वह आक्रोशित हो गए।हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष स्वप्निल शर्मा के नेतृत्व में तमाम सदस्य एसपी आफिस पहुंचे।जहां उन्होंने एसपी एस आनंद से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन दिया, और प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।

दोपहर बाद विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राजेश अवस्थी के नेतृत्व में सदस्यों ने कलक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया। नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर बताया कि रायन इंटरनेशल स्कूल में समाज को बांटने का काम किया जा रहा है। ऐसी मानसिकता रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए ताकि आगे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हों। हिंदू संगठन के सदस्यों ने कहा कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो जल्द ही स्कूल का घेराव भी किया जाएगा।वहीं रायन इंटरनेशल स्कूल की प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यालय में सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है।आरोप गलत हैं।स्कूल में मंगलवार को सामान्य तरीके से पढ़ाई हुई थी। 

chat bot
आपका साथी