पीलीभीत में आधा मीटर लंबी, ढ़ाई किलो वजनी दुर्लभ छिपकली का रेस्क्यू... देखें तस्वीरें

वन विभाग की टीम ने मंगलवार को लगभग आधा मीटर लंबी और ढाई किलोग्राम की दुर्लभ प्रजाति की छिपकली का रेस्क्यू करने में सफलता हासिल की।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Wed, 12 Dec 2018 02:45 PM (IST) Updated:Wed, 12 Dec 2018 02:45 PM (IST)
पीलीभीत में आधा मीटर लंबी, ढ़ाई किलो वजनी दुर्लभ छिपकली का रेस्क्यू... देखें तस्वीरें
पीलीभीत में आधा मीटर लंबी, ढ़ाई किलो वजनी दुर्लभ छिपकली का रेस्क्यू... देखें तस्वीरें

पीलीभीत(जेएनएन)। वन विभाग की टीम ने मंगलवार को चंदोई गांव स्थित खकरा नदी पुल के पास से लगभग आधा मीटर लंबी और ढाई किलोग्राम की दुर्लभ प्रजाति की छिपकली का रेस्क्यू करने में सफलता हासिल की। पिछले दिनों एक छिपकली की मौत होने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना विभाग को दी थी। वन दारोगा ने बताया कि छिपकली को टाइगर रिजर्व के जंगल के अंदर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया।  

 वन एवं वन्यजीव प्रभाग की पीलीभीत रेंज अंतर्गत चंदोई गांव स्थित खकरा नदी पुल के समीप धार्मिक स्थल के अंदर कई दिन से एक छिपकली का जोड़ा घूम रहा था। वह काफी दुर्लभ था। देखने में सामान्य छिपकली से अलग थी। इसी के चलते लोग काफी डरे हुुए थे। कुछ दिन पहले एक छिपकली मर गई थी। दूसरी छिपकली आसपास भटकने की सूचना टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर आदर्श कुमार और वन एवं वन्यजीव प्रभाग के वन दारोगा शेर सिंह को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने मंगलवार को लगभग आधा मीटर लंबी और ढाई किलोग्राम की दुर्लभ प्रजाति की छिपकली का रेस्क्यू करने में सफलता हासिल की। रेस्क्यू से एक दुर्लभ प्रजाति की छिपकली की जान बच गई। वन दारोगा ने बताया कि छिपकली को टाइगर रिजर्व के जंगल के अंदर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया।  

chat bot
आपका साथी