गोरखपुर ट्रैक की ट्रेनों के बदले रूट

By Edited By: Publish:Mon, 26 May 2014 10:21 PM (IST) Updated:Mon, 26 May 2014 10:21 PM (IST)
गोरखपुर ट्रैक की ट्रेनों के बदले रूट

जागरण संवाददाता, बरेली: रेलवे ने गोरखनाथ एक्सप्रेस हादसे के बाद गोरखपुर ट्रैक की तीन जोड़ी ट्रेनों को कैंसिल कर बीस ट्रेनों का रूट परिवर्तित कर दिया है। यात्रियों की सहूलियत को नया रूट चार्ट सभी स्टेशनों को भेज दिया गया है, लेकिन इससे यात्रियों को काफी दिक्कत बढ़ गई।

पूर्वोत्तर रेलवे की प्रमुख ट्रेन 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस बस्ती संतकवीर नगर के बीच स्थित चुरेब स्टेशन पर सोमवार को मालगाड़ी से टकरा गई थी। इसको लेकर रेलवे ने देर रात गोरखपुर से वाया लखनऊ-दिल्ली-मुंबई जाने वाली तीन ट्रेनों को कैंसिल कर दिया। इसके साथ ही गोरखपुर से गुजरने वाली बीस ट्रेनों का रूट परिवर्तित किया है। इसमें गुवाहाटी से लालगढ़ जाने वाली 15609 गुवाहाटी एक्सप्रेस को वाया भटनी-वाराणसी-लखनऊ मार्ग, गोरखपुर से जम्मूतवी जाने वाली 12587 अमरनाथ एक्सप्रेस को वाया मऊ-वाराणसी से लखनऊ मार्ग, रक्सौल से नई दिल्ली जाने वाली 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस को वाया गोरखपुर, मऊ, शाहगंज, अयोध्या, मनकापुर, गोंडा से सीतापुर कैंट, काठगोदाम से हावड़ा जाने वाली 13020 हावड़ा एक्सप्रेस वाया मनकापुर, अयोध्या, शाहगंज, मऊ, गोरखपुर-छपरा, अमृतसर से जयनगर जाने वाली 14674 शहीद एक्सप्रेस को वाया मनकापुर, अयोध्या, शाहगंज, मऊ, बलिया-छपरा, अमृतसर से दरभंगा जाने वाली 15212 जननायक एक्सप्रेस वाया मनकापुर, अयोध्या, शाहगंज, मऊ, बलिया-छपरा, मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस को वाया गोरखपुर, मऊ, वाराणसी, लखनऊ, बरेली से, हावड़ा से काठगोदाम आने वाली 13019 बाघ एक्सप्रेस वाया गोरखपुर, मऊ, शाहगंज, अयोध्या, मनकापुर, गोंडा और सहरसा से अमृतसर आने वाली 15209 जनसेवा एक्सप्रेस वाया छपरा, मऊ, शाहगंज, लखनऊ और मुरादाबाद मार्ग से गुजरेगी।

chat bot
आपका साथी