Bed Admission 2019 : आज से चुने कॉलेज, पांच जुलाई तक चलेगी च्वाइस लॉक प्रक्रिया Bareilly News

सात और आठ जुलाई को पूल काउंसिलिंग में प्रवेश की अंतिम सूची जारी हो जाएगी। इसके बाद सीधे प्रवेश की प्रक्रिया चलेगी।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Wed, 03 Jul 2019 09:35 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jul 2019 10:37 PM (IST)
Bed Admission 2019 : आज से चुने कॉलेज, पांच जुलाई तक चलेगी च्वाइस लॉक प्रक्रिया Bareilly News
Bed Admission 2019 : आज से चुने कॉलेज, पांच जुलाई तक चलेगी च्वाइस लॉक प्रक्रिया Bareilly News

बरेली, जेएनएन : उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश प्रक्रिया की पूल काउंसिलिंग में पंजीकरण कराने वाले करीब 51 हजार अभ्यर्थी बुधवार से कॉलेज च्वाइस लॉक करेंगे। वे जो कॉलेज चुनेंगे, सीटें रिक्त होने की स्थिति में उसी में प्रवेश मिल सकेगा। यह प्रक्रिया तीन, चार और पांच जुलाई तक चलेगी। 

प्रदेश में बीएड की करीब 2.13 लाख सीटें हैं। इसमें एक लाख तीस हजार सीटें पहले और दूसरे दौर की काउंसिलिंग से भर चुकी हैं। पूल काउंसिलिंग में 51 हजार ने पंजीकरण कराया। इनका प्रवेश भी लगभग तय है। इसलिए क्योंकि वे कॉलेज की पूरी फीस करीब 52 हजार रुपये अदा कर चुके हैं। इस तरह 1.81 हजार सीटें भरी मानी जा रही हैं। वहीं, रिक्त करीब 32 हजार सीटों पर सीधे प्रवेश कराने की तैयारी चल रही है। सात और आठ जुलाई को पूल काउंसिलिंग में प्रवेश की अंतिम सूची जारी हो जाएगी। इसके बाद सीधे प्रवेश की प्रक्रिया चलेगी। बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने किया था। बीएड संयुक्त प्रवेश के समन्वयक प्रो. बीआर कुकरेती ने बताया कि अभ्यर्थी बुधवार से कॉलेज च्वाइस लॉक करेंगे।  

chat bot
आपका साथी