First Flight From Bareilly Airport : होटल और अस्पताल करेंगे बरेली एयरपोर्ट के गार्डन की देखभाल

First Flight From Bareilly Airport एयरपोर्ट के चार गार्डन को अथॉरिटी ने देखभाल के लिए अस्पताल निजी यूनीवर्सिटी और होटल को सौंपे हैं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली-बरेली हवाई मार्ग के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली में छात्राओं से संवाद कर सकते है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 09:54 AM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 05:32 PM (IST)
First Flight From Bareilly Airport : होटल और अस्पताल करेंगे बरेली एयरपोर्ट के गार्डन की देखभाल
First Flight From Bareilly Airport : होटल और अस्पताल करेंगे बरेली एयरपोर्ट के गार्डन की देखभाल

बरेली, जेएनएन। First Flight From Bareilly Airport : एयरपोर्ट के चार गार्डन को अथॉरिटी ने देखभाल के लिए अस्पताल, निजी यूनीवर्सिटी और होटल को सौंपे हैं। पीपी मोड पर यहां निजी संस्थान विज्ञापन करवा सकेंगे।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली-बरेली हवाई मार्ग के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली में छात्राओं से संवाद कर सकते है। सांस्कृतिक आयोजन के लिए 20 लोगों के बैठने की व्यवस्था हुई है। लखनऊ से जारी अलर्ट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आयोजन के चलते फ्लाइट के समय में भी बदलाव किया गया है। पहले 10.25 बजे उड़ान बरेली से उड़कर दिल्ली के लिए रवाना होनी थी, लेकिन अब 11 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी।

सरकारी क्षेत्री की कंपनी एलायंस एयरलाइन ने वायुसेना मुख्यालय से आठ मार्च से बरेली दिल्ली रूट पर हवाई सेवा शुरू करने के लिए अनुमति मांगी है। अनुमति से पहले ही उड़ान की तैयारियां पूरी हो चुकी है। निजी कंपनी इंडिगो ने बरेली में अपनी हवाई सेवा का शेड्यूल जारी करके 29 अप्रैल से मुंबई और चार मई से बेंगलूरू के लिए हवाई सेवा शुरू कराने के लिए कहा गया है।

एएआइ से अनुमति के बाद वायुसेना की अनुमति भी चाहिए होगी। इसके बाद उड़ान शुरू हो सकेगी। नंद गोपाल ‘नंदी’ कहते है कि दोनों कंपनियों को उड़ान शुरू कराने में एनओसी की दिक्कतें अब नहीं होगी। जल्द ही लखनऊ और प्रयागराज के रूट पर भी बरेली से उड़ान दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी