Mishap : बिजली के तार की चपेट में आई ट्रैक्टर ट्राली में लगी आग, जिंदा जला चालक Pilibhit News

खेत के ऊपर गुजर रही बिजली के झूलते तारों से अचानक ऊंची ट्रॉली छूू गई। तारों से ट्रॉली के छूूते ही आग भड़क उठी और ट्रैक्टर ट्रॉली जलने लगी।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sat, 16 May 2020 02:57 PM (IST) Updated:Sat, 16 May 2020 03:00 PM (IST)
Mishap : बिजली के तार की चपेट में आई ट्रैक्टर ट्राली में लगी आग, जिंदा जला चालक Pilibhit News
Mishap : बिजली के तार की चपेट में आई ट्रैक्टर ट्राली में लगी आग, जिंदा जला चालक Pilibhit News

पीलीभीत, जेएनएन। भूसा बनाने के दौरान बिजली के तार की चपेट में आने से टैक्टर ट्राली में आग लग गई। जिसके चलते चालक की जिंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना न्यूरिया थाना क्षेत्र के बिहारीपुर गांव की है।

न्यूरिया थाना क्षेत्र के गुप्ता कॉलोनी निवासी युवक विराज विश्वास निकट के गांव बरकोला के नरेंद्र सिंह के यहां ट्रैक्टर चालक की नौकरी करता था। शनिवार को सुबह वह ट्रैक्टर के साथ ट्राली और रीपर लेकर गांव बिहारीपुर में अब्दुल करीम के खेत में नरई से भूसा बनाने के लिए गया था। वह खेत में ट्रैक्टर ट्राली में लगे रीपर यंत्र के माध्यम से नरई का भूसा बनाने का कार्य करने लगा।

इसी दौरान खेत के ऊपर गुजर रही बिजली के झूलते तारों से अचानक ऊंची ट्रॉली छूू गई। तारों से ट्रॉली के छूूते ही आग भड़क उठी और ट्रैक्टर ट्रॉली जलने लगी। अचानक हुए इस हादसे से ट्रैक्टर चालक बुरी तरह झुलस गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने न्यूरिया सब-स्टेशन पर सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद कराई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी