परीक्षा है या मजाक : पेपर तैयार कराए बिना ही शुरू करा दी बी टेक की परीक्षा Bareilly News

एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स) थर्ड ईयर की परीक्षा चल रही है या फिर छात्रों के साथ मजाक हो रहा है। बीटेक की परीक्षा की एक ऐसी ही तस्वीर मंगलवार को दिखाई दी।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Wed, 02 Oct 2019 01:15 PM (IST) Updated:Wed, 02 Oct 2019 05:44 PM (IST)
परीक्षा है या मजाक : पेपर तैयार कराए बिना ही शुरू करा दी बी टेक की परीक्षा Bareilly News
परीक्षा है या मजाक : पेपर तैयार कराए बिना ही शुरू करा दी बी टेक की परीक्षा Bareilly News

जेएनएन, बरेली : एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स) थर्ड ईयर की परीक्षा चल रही है या फिर छात्रों के साथ मजाक हो रहा है। बीटेक की परीक्षा की एक ऐसी ही तस्वीर मंगलवार को दिखाई दी। छात्र-छात्राएं तय परीक्षा कार्यक्रम के हिसाब से परीक्षा देने केंद्र पर पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि प्रश्न पत्र ही तैयार नहीं है। शिक्षकों को जब अपनी इस चूक का ख्याल आया तो वे निरुत्तर हो गए। जिसके बाद उन्होंने परीक्षा निरस्त कर दी।

पेपर बनाना ही भूल गए शिक्षक 

रुविवि की आंतरिक परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। दिनभर कैंपस में चहल-पहल बनी रही। इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में सुबह ग्यारह बजे इलेक्ट्रिकल का पेपर था। आंतरिक परीक्षा का पेपर संबंधित विषय के शिक्षक ही तैयार करते हैं। बताते हैं कि वे पेपर बनाना भूल गए इसलिए परीक्षा टल गई। अब स्थगित परीक्षा बुधवार को कराई जाएगी। रुविवि में इंजीनियरिंग के डीन प्रो. एसके पांडेय के मुताबिक इसकी जानकारी मिली है। आंतरिक परीक्षा है, बुधवार को करा दी जाएगी। शिक्षकों के मुताबिक रुविवि में परीक्षा के दिन पेपर तैयार न होने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ऐसी घटनाएं होती रही हैं।  

chat bot
आपका साथी