प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी..

जागरण संवाददाता, बरेली: दुर्गा पूजा पंडालों में मंगलवार से देवी प्रतिमाओं की स्थापना के साथ पूजन-अर्

By Edited By: Publish:Wed, 01 Oct 2014 01:02 AM (IST) Updated:Wed, 01 Oct 2014 01:02 AM (IST)
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी..

जागरण संवाददाता, बरेली: दुर्गा पूजा पंडालों में मंगलवार से देवी प्रतिमाओं की स्थापना के साथ पूजन-अर्चन शुरू हो गया। शाम होते ही झालरों की रोशनी से पंडाल जगमगा उठे। शहर के दुर्गा पूजा पंडालों का नजारा देखने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी।

बंगाली समाज की ओर से धूमधाम से पूजन का आयोजन हुआ। षष्ठी पूजन के साथ आने पूजन की शुरुआत हुई। दुर्गा बाड़ी स्थित पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन हुआ। महिलाओं ने अलग-अलग प्रांतों के खाने का स्टाल लगाया। कोलकाता से आए ग्रुप के कलाकारों ने मनोहारी देवी भक्ति भावना से परिपूर्ण कार्यक्रम पेश कर लोगों को भाव-विभोर कर दिया। इस मौके पर डॉ. एसके मुखर्जी, अमल सरकार, शुभंकर राय चौधरी, शोभित मुखर्जी, देवाशीष दत्ता, डॉ. सुजित मुखर्जी आदि मौजूद रहे। सुभाषनगर की अवधपुरी कालोनी स्थित हरे राम नवदुर्गा मंदिर में सुबह आठ बजे देवी कात्यायनी का पूजन अर्चन हुआ। इस मौके पर डॉ. पूनम शर्मा, वरुण शर्मा, पुष्पा तिवारी, नीलम श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। उधर महाआरती महोत्सव सेवा समिति की ओर से बड़ाबाग हनुमान मंदिर पर महाआरती का आयोजन हुआ। इस मौके पर डॉ. प्रमेंद्र माहेश्वरी, गौरव राजपूत आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी