डीआरएम बोले, बरेली के लालफाटक व कटरा के पास ओवरब्रिज का काम सितंबर के अंत तक रेलवे पूरा कर लेगा ओवरब्रिज का काम

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के डीआरएम तरुण प्रकाश इन दिनों मण्डल के सभी ए ग्रेड स्टेशनों का निरीक्षण कर रहे हैं। दो दिवसीय औचक निरीक्षण पर बरेली जंक्शन पहुंचे डीआरएम ने शनिवार को प्लेटफॉर्म वाशिंग लाइन सिक लाइन का निरीक्षण किया।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sat, 03 Apr 2021 01:30 PM (IST) Updated:Sat, 03 Apr 2021 01:30 PM (IST)
डीआरएम बोले, बरेली के लालफाटक व कटरा के पास ओवरब्रिज का काम सितंबर के अंत तक रेलवे पूरा कर लेगा ओवरब्रिज का काम
डीआरएम मुरादाबाद ने शनिवार को प्लेटफार्म, सिक लाइन, वाशिंग लाइन का किया निरीक्षण।

बरेली, जेएनएन। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के डीआरएम तरुण प्रकाश  इन दिनों मण्डल के सभी ए ग्रेड स्टेशनों का निरीक्षण कर रहे हैं। दो दिवसीय औचक निरीक्षण पर बरेली जंक्शन पहुंचे डीआरएम ने शनिवार को प्लेटफॉर्म, वाशिंग लाइन, सिक लाइन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि लालफाटक व कटरा के पास बन रहे ओवरब्रिज में रेलवे अपने हिस्से का काम सितंबर अंत तक पूरा कर लेगा। इसके अलावा प्लेटफार्म नंबर एक पर सिंग्नल आंगे किये जाने के लिए बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है। जिसकी अनुमति मिलते ही इस पर काम शुरु कर दिया जाएगा। प्लेटफॉर्म एक व तीन पर प्रस्तावित एस्केलेटर व लिफ्ट का कार्य मई अंत तक पूरा होने की बात कही। इससे पहले शुक्रवार को निरीक्षण में पार्सल घर को चेक किया था। जिसमें चीफ पार्सल सुपरवाइजर (सीपीएस) अनिल कुमार के काम में लापरवाही, रिकॉर्ड में कमियों के चलते उन्हें सस्पेंड कर दिया था।

chat bot
आपका साथी