टिकट बिक्री में फर्जीवाड़ा : कैश ड्यूटी से डिबार के थे आदेश Bareilly News

वर्ष 2016 में प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को आरक्षित टिकट में गड़बड़झाला करते पकड़ा गया था। उस वक्त इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई हुई थी।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Wed, 14 Aug 2019 12:14 PM (IST) Updated:Wed, 14 Aug 2019 12:14 PM (IST)
टिकट बिक्री में फर्जीवाड़ा : कैश ड्यूटी से डिबार के थे आदेश Bareilly News
टिकट बिक्री में फर्जीवाड़ा : कैश ड्यूटी से डिबार के थे आदेश Bareilly News

बरेली, जेएनएन : काशीपुर रेलवे स्टेशन के अपर वाणिज्य लिपकि की गिरफ्तारी के बाद स्टेशन के वाणिज्य अधीक्षक (सीएस) रामप्रीत को भी निलंबित कर दिया गया। कुछ अन्य अफसरों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी है। पूरा मामला महज यहीं खत्म होता नहीं दिख रहा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपित बाबू प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को कैश ड्यूटी से डिबार किया जा चुका था। दरअसल, वर्ष 2016 में प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को आरक्षित टिकट में गड़बड़झाला करते पकड़ा गया था। उस वक्त इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई हुई थी। इसके अलावा रेलवे अधिकारियों ने आदेश किए थे कि भविष्य में कैश से संबंधित किसी पद पर इनकी ड्यूटी न लगाई जाए। इन्हें पूछताछ केंद्र आदि जगह पर ही रखें।

यह भी पढ़ें : काशीपुर में रेल टिकट बिक्री में फर्जीवाड़ा करता बाबू गिरफ्तार : www.jagran.com/uttar-pradesh/bareilly-city-babu-arrested-for-fake-train-ticket-sale-in-kashipur-bareilly-news-19484936.html

बड़ा सवाल : फिर किसके आदेश पर मिली ड्यूटी 

रेल अधिकारियों के आदेश के बाद जब प्रदीप कुमार की काशीपुर रेलवे स्टेशन पर तैनाती हुई तो उन्हें पूछताछ केंद्र पर ही रखा गया। करीब सात-आठ महीने उन्होंने इन्क्वायरी काउंटर संभाला। इसके बाद उन्हें अनारक्षित टिकट खिड़की पकड़ा दी गई। अब इस पर भी जांच होने की उम्मीद है कि आखिर कैश से डिबार का आदेश होने के बावजूद किसके आदेश पर उनका डिपार्टमेंट बदला गया।

यह था मामला  

काशीपुर रेलवे स्टेशन के प्रवर वाणिज्य लिपिक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को इज्जतनगर सीआइबी ने सोमवार को अनारक्षित टिकट में हेराफेरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। मौके से फर्जी अनारक्षित मिसमैच 435 रुपये का टिकट बरामद हुआ था। यह ब्लैंक निकाले गए टिकट पर बनाया गया था। इसके अलावा अन्य साक्ष्य जुटाए थे। इसके बाद आरोपित प्रवर वाणिज्य लिपिक के खिलाफ रेलवे एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया।

सुपरविजन में लापरवाही के चलते काशीपुर रेलवे स्टेशन के वाणिज्य अधीक्षक रामप्रीत को निलंबित किया है। वहीं, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने डीसीआइ को गोरखपुर मुख्यालय में रिकॉर्ड के साथ तलब किया है। आरोपित प्रवर वाणिज्य लिपिक प्रदीप कुमार के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होगी। इसके तहत उनकी बर्खास्तगी की भी अनुशंसा होगी। - नीतू, सीनियर डीसीएम, इज्जतनगर मंडल, पूवरेत्तर रेलवे 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी