Coronavirus : शाहजहांपुर के फीलनगर में सेल्स मैनेजर के साथ पहुंचा कोरोना, हरियाणा से लौटा युवक भी संक्रमित Shahjahanpur News

उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर के फीलनगर में जहां एक सेल्समेन के साथ कोरोना पहुंचा है। वहीं भगवानपुर में हरियाणा से लाैटा युवक भी कोरोना संक्रमित पाया गया है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 01:50 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 01:50 PM (IST)
Coronavirus : शाहजहांपुर के फीलनगर में सेल्स मैनेजर के साथ पहुंचा कोरोना, हरियाणा से लौटा युवक भी संक्रमित Shahjahanpur News
Coronavirus : शाहजहांपुर के फीलनगर में सेल्स मैनेजर के साथ पहुंचा कोरोना, हरियाणा से लौटा युवक भी संक्रमित Shahjahanpur News

शाहजहांपुर, जेएनएन। Coronavirus : उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर के फीलनगर में जहां एक सेल्समेन के साथ कोरोना पहुंचा है। वहीं भगवानपुर में हरियाणा से लाैटा युवक भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। दोनो की रिपोर्ट पॉजिटिव आते इन गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें सक्रिय हो गई है। जिसके बाद दोनों संक्रमितों को ददरौल के एल वन सेंटर भेजने के बाद दोनों गांवों को सैनिटाइज कर सील करने की कवायद शुरु हो गई है।

मुंबई से शाहजहांपुर के फीलनगर पहुंचा कोराेना 

मीरानपुर कटरा थाने के फीलनगर गांव में मुंबई से आए सेल्समेन के जरिए कोरोना पहुंचा है। मुंबई की एक कंपनी में सेल्समेन के पद पर काम कर रहा युवक 31 मई को वापस घर लौटा था। जिसका दो जून को मेडिकल कॉलेज में सैंपल लिया गया था। जांच में उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।

संक्रमित निकला हरियाणा से वापस लौटा युवक

वहीं भगवानपुर गांव में हरियाणा से लौटकर आया युवक संक्रमित निकला है। वह 25 मई को हरियाणा से लौटकर वापस आया था। जिसकी जांच कराई गई। जांच में उसकी रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। उसका भी दो जून का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। दोनों को ददरौल के एलवन सेंटर में भेजा गया है। 

जितनी तेजी से लौट रहे प्रवासी उतनी तेजी से मिल रहे संक्रमित

प्रवासियोंं के लौटने के साथ ही मंडल में काेरोना पॉजिटिव केसों के मिलने की संख्या में भी तेजी से इजाफा होने लगा है। मंडल की बात करें तो अब तक 185 केस मिल चुके है। जिनमें से पूरे मंडल में 7़1 केस सक्रिय है। इसके साथ ही संक्रमित केसों के मिलने का सिलसिला भी लगातार जारी है। हांलाकि स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के अधिकारी कोरोना के केसों को रोकने के लिए प्रयास करने का दावा कर रहे है।

chat bot
आपका साथी