बरेली के आइवीआरआइ में शुरू हुई कोरोना की जांच, पहले दिन 16 सैंपल पहुंचे

भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आइवीआरआइ) में कोरोना संक्रमण की जांच शुरू हो गई। पहले दिन जांच के लिए चार सैंपल लेकर जिला अस्पताल की टीम आइवीआरआइ पहुंची।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Thu, 16 Apr 2020 01:46 PM (IST) Updated:Thu, 16 Apr 2020 06:58 PM (IST)
बरेली के आइवीआरआइ में शुरू हुई कोरोना की जांच, पहले दिन 16 सैंपल पहुंचे
बरेली के आइवीआरआइ में शुरू हुई कोरोना की जांच, पहले दिन 16 सैंपल पहुंचे

बरेली, जेएनएन। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आइवीआरआइ) में कोरोना संक्रमण की जांच शुरू हो गई। जिला प्रशासन ने गुरुवार दोपहर एक बजे टेस्ट किट उपलब्ध कराई। जिसके बाद आइवीआरआइ के जेडी डॉ. वीके गुप्ता ने सीएमओ से टेस्ट के लिए सैंपल मंगवाए। दोपहर बाद जिला अस्पताल से कोरोना महामारी प्रभारी अब्बास मीसम अपनी टीम के साथ 16 सैंपल लेकर आइवीआरआइ पहुंचे। जहां वैज्ञानिकों की टीम सैंपल की जांच कर रही है। इसकी रिपोर्ट सीएमओ को भेजी जाएगी।

बरेली में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों की जांच के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आइसीएआर) ने जिन तीन संस्थानों को मंजूरी दी है, उनमें आइवीआरआइ भी शामिल है। यहां बीएसएल लेवल-3 की सुविधा उपलब्ध है। इसमें कोरोना टेस्ट शुरू हो गए हैं। इसके लिए जांच किट सहित जिन चीजों की जरूरत पड़ती है, उसकी व्यवस्था गुरुवार को प्रशासन की ओर से कर दी है। शासन के आदेश के बाद लखनऊ स्थित केजीएमयू से केमिकल समेत जांच किट आइवीआरआइ भिजवा दी गई है। जिसकी मदद से यहां जांच की जा सके। दोपहर बाद जिला अस्पताल से कोरोना महामारी प्रभारी अब्बास मीसम अपनी टीम के साथ बायो सेफ्टी लैब (बीएसएल) लेवल-3 पहुंचे। उन्हाेंने जांच के लिए 16 सैंपल सौंपे हैं, जिसकी लैब में जांच की जाएगी। इसकी रिपोर्ट आइवीआरआइ की ओर से सीएमओ को दी जाएगी।  

जिला अस्पताल में ही लिया जाएगा सैंपल

कोरोना के संदिग्ध मरीजों का सैंपल जिला अस्पताल में ही लिया जाएगा। जिसके बाद सैंपल को जांच के लिए आइवीआरआइ भेजा जाएगा। जहां बीएसएस लेवल 3 लैब में इसकी जांच की जाएगी।

लैब के पास कराई गई बैरीकेडिंग

कोरोना जांच शुरू करने से पहले बीएसएल लेवल-3 लैब के आसपास के इलाके को बैरीकेडिंग करके बंद कर दिया गया है। यहां वैज्ञानिक, टेक्निकल स्टाफ के अलावा किसी बाहरी की एंट्री नहीं दी जाएगी। जांच से पहले पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया है।

अब छह घंटे में आएगी रिपोर्ट

सूत्रो की माने तो कोविड-19 जांच के लिए जरूरी सामान आइवीआरआइ पहुंच गया है। अब जांच के लिए सैंपल लखनऊ भेजने की आवश्यकता नहीं होगी। जहां से रिपोर्ट मिलने में करीब 36 घंटे लगते है। अब आइवीआरआइ में जांच होने से महज छह घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट आ जाएगी। अगर जरूरत पड़ी तो एक दिन में 500 जांच तक हो सकेगी। 

chat bot
आपका साथी