एसएसपी के पास पहुंचा सिपाही, बोला - साहब... नहीं करनी ऐसी नौकरी, यह लो इस्तीफा Bareilly News

मुजफ्फनगर का रहने वाला सिपाही रवि पुलिस लाइन में तैनात है। वह एसएसपी आफिस में अपना इस्तीफा लेकर पहुंच गया। बताया कि वह काफी परेशान है और नौकरी नहीं करना चाहता।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Thu, 05 Sep 2019 08:31 AM (IST) Updated:Thu, 05 Sep 2019 06:16 PM (IST)
एसएसपी के पास पहुंचा सिपाही, बोला - साहब... नहीं करनी ऐसी नौकरी, यह लो इस्तीफा Bareilly News
एसएसपी के पास पहुंचा सिपाही, बोला - साहब... नहीं करनी ऐसी नौकरी, यह लो इस्तीफा Bareilly News

बरेली, जेएनएन : पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही बुधवार को एसएसपी आफिस में अपना इस्तीफा लेकर पहुंच गया। बताया कि वह काफी परेशान है और नौकरी नहीं करना चाहता। एसएसपी ने उसके इस्तीफे को विचार करने की बात कहते हुए रख लिया।

मुजफ्फनगर का रहने वाला सिपाही रवि पुलिस लाइन में तैनात है। बुधवार को वह एसएसपी के सामने पेश हुआ। बताया कि वह पिछले काफी समय से पुलि स लाइन में ही तैनात है। बोला- काफी परेशान है। बीमार रहता है। ठीक से ड्यूटी भी नहीं कर पाता। सिपाही ने बताया कि शादी के तीन-चार महीने बाद ही उसका पत्नी से तलाक हो गया। वह पत्नी को समय ही नहीं दे पाया।

छुट्टी न मिल पाने के कारण गांव नहीं जा पाता था। जिस कारण घर में भी कलेश रहता था। बताया साथी भी उस पर ताने कसते हैं। इसके अलावा उसने बीमारी का भी हवाला दिया। यह देखकर एसएसपी हैरत में पड़ गए। उन्होंने उसको काफी समझाया। इसके बाद एसएसपी ने कहा कि वह उनके प्रार्थना पत्र पर विचार करेंगे। चर्चा है कि सिपाही का मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं है। इसका इलाज भी चल रहा है। सिपाही का यह मामला काफी चर्चा में रहा। दबी जुबान से सिपाही यह भी कहते नजर आए कि डीजीपी ने साप्ताहिक अवकाश की बात तो कही लेकिन इसे लागू नहीं किया।

chat bot
आपका साथी