रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का बार चलाकर नशा परोसने वालों पर सीओ कसेंगे शिकंजा Bareilly News

रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का बार चलाकर नशा परोसने की शिकायतें आने पर डीआइजी राजेश पाण्डेय ने सख्त रुख अपनाया है।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Fri, 27 Dec 2019 08:48 AM (IST) Updated:Fri, 27 Dec 2019 06:12 PM (IST)
रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का बार चलाकर नशा परोसने वालों पर सीओ कसेंगे शिकंजा Bareilly News
रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का बार चलाकर नशा परोसने वालों पर सीओ कसेंगे शिकंजा Bareilly News

जेएनएन, बरेली : रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का बार चलाकर नशा परोसने की शिकायतें आने पर डीआइजी राजेश पाण्डेय ने सख्त रुख अपनाया है। सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे रेस्टोरेंट जो हुक्का बार चला रहे हैं उन्हें चिह्नित कर कार्रवाई करें। साथ ही साफ कहा कि जिस क्षेत्र में हुक्का बार मिला वहां के इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज और बीट सिपाही भी जिम्मेदार होंगे। 

रेस्टोरेंट, होटल वालों को बैठक कर दें चेतावनी

डीआइजी ने इसके लिए पत्र भी जारी करने को कहा है। सभी इंस्पेक्टरों को रेस्टोरेंट व होटल मालिकों के साथ बैठक कर हुक्का बार चलाने कार्रवाई की चेतावनी देने के निर्देश दिए हैं। वहीं, दो दिन पहले हुक्का बार चलाने के आरोप में पकड़े गए ब्रूबेरी रेस्टोरेंट के संचालक अक्षय का दावा है कि गुरुवार को भी कई रेस्टोरेंट में हुक्का पिलाए गए। फिर भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। कुछ रेस्टोरेंट संचालकों ने तो नए साल के लिए पूरा का पूरा रेस्टोरेंट ही हुक्का बार के लिए बुक कर दिया है।

खाद्य विभाग पड़ा है खामोश

प्रेमनगर में हुक्का पकड़े जाने के तीन दिन बाद भी खाद्य विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई की बात तो दूर पुलिस की सूचना का ही संज्ञान नहीं लिया। इंस्पेक्टर बलबीर सिंह जहां सूचना देने की बात कह रहे हैं तो वहीं खाद्य विभाग के अधिकारी किसी भी सूचना के मिलने से इन्कार कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी