क्रिसमस मेले में बच्चों ने जमकर मचाया धमाल

By Edited By: Publish:Sun, 22 Dec 2013 10:52 PM (IST) Updated:Sun, 22 Dec 2013 10:54 PM (IST)
क्रिसमस मेले में बच्चों ने जमकर मचाया धमाल

जागरण संवाददाता, बरेली: बिशप कॉनराड स्कूल में आयोजित क्रिसमस में बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। दो दिन तक आयोजित प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।

क्रिसमस मेले में दूसरे दिन जमकर धमाल हुआ। स्कूली बच्चों ने ड्रामा, डांस और कैरल्स के जरिए मौजूद लोगों का मन मोहा। दो दिन तक चले में विजयी रहे प्रतिभागी स्कूलों को डीएम अभिषेक प्रकाश ने पुरस्कार वितरित किए। बिशप एंथोनी फर्नाडिस ने मौजूद लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर फादर जूलियन डिसूजा, फादर विवियन, फादर ग्रेगरी, फादर पॉल और फादर डेरिक समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

विशेष प्रार्थना सभा: क्राइस्ट मैथोडिस्ट चर्च में मुख्य आराधना महिला विंग डब्ल्यूएससीएस ने की। प्रभु यीशु के जन्म से जुड़ा लघु नाटक देख मौजूद लोग भावविभोर हो उठे। वहीं संडे स्कूल में आयोजित क्रिसमस कार्यक्रम की शुरुआत सुपरीटेंडेंट रानी रिबेका प्रसाद ने मुख्य प्रार्थना करके की। दोनों कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से रेव्ह. सुनील मैसी, रेव्ह. प्रमेंद्र मैसी, मिल्ड्रेड मसीह, एसयू प्रसाद, मैक्रीना मैसीब्र, मोहिनी, जगमोहन सिंह, अनीता पॉल, प्रबीर जेना, और बिंदेश्वरी प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।

बिशप कॉनराड के विजयी प्रतिभागी

कैरल्स- सामूहिक

सेंट मरिया गोरेटी - प्रथम

बिशप कॉनराड - द्वितीय

सेंट फ्रांसिस स्कूल - तृतीय

ग्रुप डांस

सेंट मरिया गोरेटी - प्रथम

बिशप कॉनराड - द्वितीय

चाइल्ड केयर बिशप कॉनराड स्कूल - तृतीय

भाषण प्रतियोगिता

सेंट फ्रांसिस - प्रथम

बिशप कॉनराड दोहना- द्वितीय

चाइल्ड केयर बिशप कॉनराड - तृतीय

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी