Lockdown Update : बरेली में जनधन खातों से रुपये निकालने की शिकायत पर तीन दिन से टरका रहे केंद्र संचालक ने तुरंत किया भुगतान Bareilly News

नाराज ग्रामीणों ने बैंक पहुंच कर शाखा प्रबंधक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। इसकी जानकारी होने पर केंद्र संचालक ने उन्हें भुगतान कर दिया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Fri, 24 Apr 2020 07:33 PM (IST) Updated:Fri, 24 Apr 2020 07:33 PM (IST)
Lockdown Update : बरेली में जनधन खातों से रुपये निकालने की शिकायत पर तीन दिन से टरका रहे केंद्र संचालक ने तुरंत किया भुगतान Bareilly News
Lockdown Update : बरेली में जनधन खातों से रुपये निकालने की शिकायत पर तीन दिन से टरका रहे केंद्र संचालक ने तुरंत किया भुगतान Bareilly News

बरेली, जेएनएन। तीन दिन पूर्व दुवावट गांव के ग्रामीण गांव स्थित यूनाईटेड बैंक आफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र पर अपने जनधन खातों से रुपये निकालने के लिए गए थे। केंद्र संचालक ने उनके खाते में आधार कार्ड लिंक न होने की बात कह कर उनके रुपये बैंक शाखा से ही निकाले जाने की बात कही। जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि इस बीच केंद्र संचालक ने शाखा से रुपये निकलवा कर देने की बात कहकर उनसे विड्राल फार्म पर हस्ताक्षर व अंगूठे के निशान लगवा लिए थे।

जब ग्रामीणों ने उससे अपने रुपये मांगे तो वह उन्हें टरकाने लगा। यह देख नाराज ग्रामीणों ने बैंक पहुंच कर शाखा प्रबंधक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। इसकी जानकारी होने पर केंद्र संचालक ने उन्हें भुगतान कर दिया। शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार राणा ने बताया कि ग्रामीणों ने विड्राल फार्म पर हस्ताक्षर करने के बाद भी उन्हें भुगतान न करने की शिकायत की थी। सभी को ग्राहक सेवा केन्द्र से भुगतान कर दिया गया है।

इसके साथ ही उन्हें उनके खातों की जानकारी भी दे दी गई है। अगर किसी को भुगतान नहीं हुआ है तो वह बैंक आकर इसकी जानकारी कर सकता है। ग्राहक सेवा केंद्र संचालक नरेंद्र का कहना है कि आरोप निराधार हैं। खाता धारकों का भुगतान किया जा चुका है। हालांकि ग्रामीणों के शिकायत करने के बाद से बैंक अधिकारी भी मामले को लेकर सतर्क हो गए्र है।  

chat bot
आपका साथी