Love Jihad Case Update : मस्तक पर चंदन और टीका लगाकर बिलाल फेसबुक पर फोटो करता था अपलोड

आठ लाख रुपये नकदी और जेवर के साथ घर से निकली छात्रा को ले जाने वाला बिलाल घोषी खुद को दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) का छात्र बताता था। कई साल से वह छात्रा के पीछे लगा था। असल पहचान छिपाकर दोस्ती की इसके बाद उसे अपने साथ ले गया।

By Edited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 03:23 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 09:35 AM (IST)
Love Jihad Case Update : मस्तक पर चंदन और टीका लगाकर बिलाल फेसबुक पर फोटो करता था अपलोड
मस्तक पर चंदन और टीका लगाकर बिलाल फेसबुक पर फोटो करता था अपलोड

बरेली, जेएनएन । आठ लाख नकदी और जेवर के साथ घर से निकली छात्रा को ले जाने वाला बिलाल घोषी खुद को दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) का छात्र बताता था। कई साल से वह छात्रा के पीछे लगा था। असल पहचान छिपाकर दोस्ती की, इसके बाद शादी करने की बात कहकर अपने साथ ले गया। स्वजन को कहना है छात्रा की सहेलियों से पता चला था कि वह कई साल से पीछे पड़ा रहा।

करीब दो साल पहले भनक लगी तो बिलाल के घर जाकर उसके पिता रजा से शिकायत की थी। वह डेयरी चलाता है। इसके बावजूद बिलाल ने पीछा नहीं छोड़ा। स्वजन बोले, झांसे में लिया छात्रा के पिता का कहना है कि बेटी कभी उनकी बात नहीं टालती थी। बिलाल ने उसे झांसे में ले लिया। इसके लिए उसने शिवम और विशाल की मदद ली। विशाल की पत्‍‌नी भी इसमें मददगार बनी। इन सभी के नाम मुकदमे में हैं। फीस के रुपये चोरी कराए छात्रा के पिता एक कॉलेज में कैशियर हैं।

प्रवेश का दौर चल रहा, इसलिए फीस की रकम उन्होंने 17 को घर ले जाकर रखी थी। बिलाल ने बरगलाकर वे रुपये व जेवर चोरी करा लिए। कई युवतियों की जिंदगी कर चुका है बर्बाद छात्रा की दो सहेलियों ने पूरी साजिश के बारे में बताया। उनका कहना कि बिलाल बेहद शातिर है। कई युवतियों से उसके संबंध हैं। वह दूध बेचता था। छात्रा को झांसे में लेने के लिए उसने अपनी पहचान छिपाई। माथे पर चंदन व तिलक लगाकर फोटो फेसबुक पर अपलोड करता था। फेसबुक प्रोफाइल में भी उसने खुद को डीयू का छात्र लिखा।

chat bot
आपका साथी