बरेली में पैरवी करने थाने पहुंचे भाजपा नेता आपस में भिड़े, पुलिस ने की ये कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के बरेली में मारपीट के एक मामले में पैरवी करने थाने पहुंचे भाजपा नेता आपस में ही भिड़ गए। नौबत जब मारपीट तक पहुंच गई तो पुलिस ने उन्हे थाने के बाहर के भेज दिया। जिसके बाद दोनो पक्ष थाने के गेट पर ही नोकझोंक करते रहे।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 04 Jan 2021 09:06 AM (IST) Updated:Mon, 04 Jan 2021 09:06 AM (IST)
बरेली में पैरवी करने थाने पहुंचे भाजपा नेता आपस में भिड़े, पुलिस ने की ये कार्रवाई
बरेली में पैरवी करने थाने पहुंचे भाजपा नेता आपस में भिड़े, पुलिस ने की ये कार्रवाई

बरेली, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के बरेली में मारपीट के एक मामले में पैरवी करने थाने पहुंचे भाजपा नेता आपस में ही भिड़ गए। नौबत जब मारपीट तक पहुंच गई तो पुलिस ने उन्हे थाने के बाहर के भेज दिया। जिसके बाद दोनो पक्ष थाने के गेट पर ही काफी देर तक आपस में नोकझोंक करते रहे।  

मामला बारादरी थाने का है।  जिसके अंतगर्त कांकर टोला में रहने वाले कन्हैया और टिंकू का दूसरे पक्ष के टीटू गुप्ता और मनोज से पुरानी बात को लेकर विवाद हो गया। पहले तो दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, इसके बाद उग्र हुए दोनों पक्षो के बीच मारपीट भी हो गई। शिकायत पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई।थाने पहुंचने के बाद दोनों पक्षों की तरफ से भाजपा नेता भी पैरवी करने पहुंच गए।

पुलिस के अनुसार दोनों पक्ष से पैरवी करने आए भाजपा नेता आपस में ही भिड़ गए। नौबत मारपीट तक पहुंचने वाली थी तो पुलिस ने दोनोंं पक्षोंं को थाने से बाहर कर दिया। इधर बाहर निकले दोनों पक्ष के नेता थाने के गेट पर ही आपस में बहस करते रहे। यह देख पुलिस ने दोनों पक्षों से मारपीट में एनसीआर दर्ज कर शांति भंग में चालान कर दिया।

 

chat bot
आपका साथी