Bird Flu in Rohilkhand : रुहेलखंड के पीलीभीत में मिला बर्ड फ्लू का पहला केस, अलर्ट हुआ प्रशासन

Bird Flu in Rohilkhand मंडल में बर्ड फ्लू का पहला मामला सामने आया है। पीलीभीत के पूरनपुर के फार्म हाउस से लिया गया मुर्गियों का पूल सैंपल बुधवार को पाजिटिव पाया गया। जिसके बाद क्षेत्र में विशेष एहतियात के निर्देश दे दिए गए हैं।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 08:48 AM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 08:48 AM (IST)
Bird Flu in Rohilkhand : रुहेलखंड के पीलीभीत में मिला बर्ड फ्लू का पहला केस, अलर्ट हुआ प्रशासन
Bird Flu in Rohilkhand : रुहेलखंड के पीलीभीत में मिला बर्ड फ्लू का पहला केस, अलर्ट हुआ प्रशासन

बरेली, जेएनएन। Bird Flu in Rohilkhand : मंडल में बर्ड फ्लू का पहला मामला सामने आया है। पीलीभीत के पूरनपुर के फार्म हाउस से लिया गया मुर्गियों का पूल सैंपल बुधवार को पाजिटिव पाया गया। जिसके बाद क्षेत्र में विशेष एहतियात के निर्देश दे दिए गए हैं।

पशु चिकित्सा विभाग पूरे मंडल में मुर्गियों के फार्म हाउस से पूल सैंपल ले रहा है। जिनकी जांच भारतीय पशु चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान (आइवीआरआइ) की प्रयोगशाला में होती है। कुक्कुट प्रजाति के बीट, लार आदि के जरिये बर्ड फ्लू की जांच की जा जाती है। मंगलवार को पीलीभीत के पूरनपुर से एक फार्म हाउस से पूल सैंपल भेजा गया था। बुधवार देर शाम रिपोर्ट आई, जिसमें बताया कि सैंपल पाजिटिव है।

उस क्षेत्र को कंटेनमेट जोन घोषित कर दिया गया है। मीट व अंडे का सेवन करने वालों के लिए खास एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। आइवीआरआइ के पूर्व डायरेक्टर आरके शर्मा का कहना है कि पकने के बाद खतरा भले न हो, मगर मीट धोते समय वायरस इंसान तक पहुंच सकता है। ऐसे में कुछ दिन मीट व अंडा खाने से बचें।

भोपाल में होगी शवों की जांच: इसके अलावा बुधवार को बरेली के फरीदपुर के मोहल्ला परा में अचानक एक कबूतर की मौत हो गई। सूचना पर वन विभाग के रेंजर मुकेश कांडपाल पशु चिकित्सा विभाग की टीम लेकर मौके पर पहुंचे। आइवीआरआइ में सिर्फ जिंदा कुक्कुट प्रजाति के सैंपल की जांच होती है, इसलिए कबूतर का शव को पोस्टमार्टम के लिए भोपाल भेजा गया है। इसी तरह मझगवा में भी कौआ मृत पाया। उसका शव भी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीलीभीत में भी तीन कौओं की मौत हो गई।

कई शहरों के सैंपल पहुंचे: आइवीआरआइ में प्रदेश व उत्तराखंड के सैंपल आ रहे हैं। बुधवार को गाजियाबाद, सीतापुर, प्रयागराज, उत्तराखंड के ऋषिकेश, कोटद्वार से आए सैंपल निगेटिव पाए गए। रोजाना करीब 15 सौ सैंपल की जांच यहां की जा रही है।

जनपद में सभी मुर्गी फार्म हाउस पर सैंपल लेने के निर्देश दिए गए हैं। बाहर से मुर्गियां व अंडे लाने वाले वाहनों को चेकिंग के दौरान जिले से बाहर ही रोका जा रहा है। - नितीश कुमार, डीएम, बरेली

chat bot
आपका साथी