परसाखेड़ा की सड़क पर टाइल्स बिछवाएंगे भारत पेट्रोलियम, एफसीआइ

तेल के टैंकरों और गेहूं लदे ट्रकों के भारी-भरकम बोझ से टूट रहीं परसाखेड़ा की सड़कें सही होंगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Jul 2018 02:30 AM (IST) Updated:Sun, 01 Jul 2018 02:30 AM (IST)
परसाखेड़ा की सड़क पर टाइल्स बिछवाएंगे भारत पेट्रोलियम, एफसीआइ
परसाखेड़ा की सड़क पर टाइल्स बिछवाएंगे भारत पेट्रोलियम, एफसीआइ

बरेली : तेल के टैंकरों और गेहूं लदे ट्रकों के भारी-भरकम बोझ से टूट रहीं परसाखेड़ा की सड़कों की मरम्मत अब भारत पेट्रोलियम और एफसीआइ करेंगे। शनिवार को कलेक्ट्रेट में हुई जिला उद्योग बंधु की बैठक में यह फैसला हुआ। दोनों सरकारी कंपनियां जुलाई में क्षतिग्रस्त हुए हिस्सों पर टाइल्स बिछवाने का काम शुरू करेंगे। उद्यमियों की समस्या के लिए उद्योग विभाग सिंगल विंडो प्रोजेक्ट लांच करेगा।

डीएम के लखनऊ जाने के चलते एडीएम प्रशासन रामसेवक द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई उद्योग बंधु में सबसे ज्यादा काम और शिकायतें नगर निगम की निकलीं। लाइट ठीक न होने और सीबीगंज औद्योगिक क्षेत्र की खराब सड़कों का मुद्दा उद्यमियों ने उठाया। नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि परसाखेड़ा में अब तक 147 लाइटें लगवाई जा चुकी हैं। अतिक्रमण अभियान के दौरान अवैध दुकानें और रोड साइड खड़े होने वाले ठेले, खोखे हटवाए गए थे। जरूरत होने पर फिर से अभियान चलाएंगे। सीबीगंज की रोड साइड पटरी के लिए 22 लाख 88 हजार रुपये का एस्टीमेट तैयार किया जा चुका है। इस पर टेंडर निकालकर काम शुरू कराया जाना है। रोड चौड़ीकरण का 66 लाख रुपये का एस्टीमेट बोर्ड से पास होना है। भोजीपुरा और अन्य औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों व प्रतिनिधियों ने भी समस्याएं रखीं। उद्योग के उपायुक्त अनुज कुमार, सीएफओ केएन रावत, एसपी ट्रैफिक कमलेश बहादुर, नगर निगम, बांट माप आदि के अधिकारी थे। कंटेट

- उद्योग बंधु में फैसला, दोनों कंपनियों ने दी रजामंदी

उद्यम के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिया उठाया कदम

- साइड पटरी के लिए 22 लाख 88 हजार रुपये का एस्टीमेट तैयार

chat bot
आपका साथी