B.Ed Joint Entrance Examination: 22 अप्रैल को होने वाली परीक्षा स्थगित, लॉकडाउन खत्म होने के बाद जारी होगी नई तारीख

लॉकडाउन के चलते अब 22 अप्रैल को होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई। परीक्षा आयोजित कराने वाले लखनऊ विश्वविद्यालय ने सोमवार को यह निर्णय लिया।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Tue, 07 Apr 2020 12:14 PM (IST) Updated:Tue, 07 Apr 2020 05:53 PM (IST)
B.Ed Joint Entrance Examination: 22 अप्रैल को होने वाली परीक्षा स्थगित, लॉकडाउन खत्म होने के बाद जारी होगी नई तारीख
B.Ed Joint Entrance Examination: 22 अप्रैल को होने वाली परीक्षा स्थगित, लॉकडाउन खत्म होने के बाद जारी होगी नई तारीख

बरेली, जेएनएन। प्रदेश में लॉकडाउन के चलते अब 22 अप्रैल को होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई। परीक्षा आयोजित कराने वाले लखनऊ विश्वविद्यालय ने सोमवार को यह निर्णय लिया। यह भी तय हुआ कि जब तक उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता, तब तक प्रवेश परीक्षा का नया शिड्यूल जारी नहीं किया जाएगा।

प्रवेश परीक्षा की स्टेट को-आर्डिनेंटर प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है। उसके बाद अभी आगे की स्थिति भी तय नहीं है। इसलिए 22 अप्रैल की प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है। प्रदेश में जब तक सब जगह लॉकडाउन नहीं खत्म हो जाता, तब तक कोई नई तारीख नहीं तय की जा सकती। इसलिए लॉकडाउन की स्थिति खत्म होने के बाद कुछ कहा जा सकेगा। इस बार बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए करीब चार लाख 31 हजार ऑनलाइन आवेदन आए हैं। बरेली में प्रवेश परीक्षा के लिए 54 कॉलेज भी तय हो गए थे। लेकिन अब फिर से सेंटर तय होंगे। 

chat bot
आपका साथी