वेलेंटाइन डे पर कोचिंग से लौट रही छात्रा को रास्ते पर रोककर गिफ्ट देने लगा तो भीड़ ने धुना

एक युवक को वेलेंटाइन डे पर को¨चग से लौट रही एक छात्रा को रास्ते में रोका तो भीड़ ने पीट दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 09:20 AM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 09:20 AM (IST)
वेलेंटाइन डे पर कोचिंग से लौट रही छात्रा को रास्ते पर रोककर गिफ्ट देने लगा तो भीड़ ने धुना
वेलेंटाइन डे पर कोचिंग से लौट रही छात्रा को रास्ते पर रोककर गिफ्ट देने लगा तो भीड़ ने धुना

जेएनएन, बदायूं : एक युवक को वेलेंटाइन डे पर को¨चग से लौट रही एक छात्रा को रास्ते में रोककर उपहार देना और अपने प्यार का इजहार करना महंगा पड़ गया। छात्रा ने रास्ता रोकने पर शोर मचाया तो आसपास मौजूद राहगीरों ने युवक को धुन डाला। बाद में वहां से गुजर रहे पुलिसकर्मियों के हवाले इस युवक को किया गया है। इधर, भीड़ बढ़ने पर छात्रा अपने घर चली गई। घटना की इलाके में दिनभर चर्चा रही। सोशल मीडिया पर घटना को वेलेंटाइन डे बना गया बेलनटाइन डे.. आदि कमेंट के साथ शेयर किया जाता रहा।

मामला गुरुवार सुबह लगभग नौ बजे का है। शहर की प्रोफेसर कालोनी से एक छात्रा को¨चग पढ़कर साइकिल से घर लौट रही थी। रास्ते में श्यामनगर इलाके में बाइक सवार एक युवक ने उसका रास्ता रोक लिया। इससे पहले कि छात्रा कुछ समझ पाती, युवक ने साइकिल के आगे लगी टोकरी में एक उपहार रखा और वहां से चलने लगा। छात्रा ने इसका विरोध करने के साथ ही शोर मचाया तो राहगीर एकत्र हो गए। उपहार समेत वहां के हालात देखने के बाद लोगों को माजरा समझते देर नहीं लगी। वहीं वेलेंटाइन डे का दिन होने के कारण लोगों का शक गहराया और युवक की धुनाई शुरू कर दी। युवक शहर के मुहल्ला हुसैनी गली का बताया जा रहा है।

वहां से गुजर रहे पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप किया तो भीड़ ने उसे पुलिसकर्मियों को सौंप दिया। पुलिस वाले इस युवक को अपने साथ ले गए। जबकि एक अन्य साथी को बुलाकर उसकी बाइक भी वहां से हटवा ली गई। इधर, लोकलाज के भय से छात्रा भी अपने घर चली गई।

chat bot
आपका साथी