Barkheda Murder Case : पीलीभीत में नाबालिग प्रेमी को गिरफ्तार करने पर भड़के लोग, परिजनों सहित व्यापारियों ने लगाया जाम

पीलीभीत छात्रा प्रकरण में नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार किए जाने के विरोध में सोमवार की सुबह बरखेड़ा कस्बे में आरोपित के स्वजन और व्यापार मंडल के लोग जमकर विराेध कर रहे है। उन्हाेंने रोड जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 09:56 AM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 09:56 AM (IST)
Barkheda Murder Case : पीलीभीत में नाबालिग प्रेमी को गिरफ्तार करने पर भड़के लोग, परिजनों सहित व्यापारियों ने लगाया जाम
Barkheda Murder Case : पीलीभीत में नाबालिग प्रेमी को गिरफ्तार करने पर भड़के लोग, परिजनों सहित व्यापारियों ने लगाया जाम

बरेली, जेएनएन। Barkheda Murder Case : पीलीभीत में छात्रा की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा नाबालिग प्रेमी को गिरफ्तार किए जाने के बाद पुलिस की मुश्किलें समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है।नाबालिग की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार की सुबह बरखेड़ा कस्बे में आरोपित के स्वजन और व्यापार मंडल के लोग सड़क पर उतर आए।उन्होंने विरोध करते हुए रोड जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है।प्रदर्शनकारियों ने बरखेड़ा पीलीभीत मार्ग तथा बरखेड़ा दौलतपुर मार्ग पर आवागमन बाधित कर दिया है।प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने निर्दोष किशोर को जेल भेजा है।

पुलिस ने किया था छात्रा हत्याकांड का राजफाश

पुलिस ने पीलीभीत के बरखेडा़ में छात्रा की हत्या के मामले का आठ दिन बाद राजफाश किया था। जिसमें पीलीभीत के पुलिस अधिकारियों ने बकायदा प्रेस कांफ्रेस करते हुए 16 साल के नाबालिग प्रेमी को छात्रा के कत्ल का दोषी ठहराया था। जिसके बाद पुलिस ने किशोर के खिलाफ कार्रवाई की थी।वहीं पुलिस की इस कार्रवाई के विरोध में अब नाबालिग किशोर के परिजन सहित व्यापार मंडल के लोग उतर आए है। जिसके बाद वह पुलिस पर निर्दोष पर कार्रवाई करने का आराेप लगा रहे है।

chat bot
आपका साथी