पीलीभीत में ढाई सौ ग्राम चरस सहित बरेली का तस्कर गिरफ्तार

सदर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से ढाई सौ ग्राम चरस बरामद की गई है। सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत द्विवेदी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित छोटेशाह बरेली का निवासी है।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Tue, 17 Nov 2020 12:35 PM (IST) Updated:Tue, 17 Nov 2020 12:35 PM (IST)
पीलीभीत में ढाई सौ ग्राम चरस सहित बरेली का तस्कर गिरफ्तार
पीलीभीत में ढाई सौ ग्राम चरस सहित बरेली का तस्कर गिरफ्तार

पीलीभीत, जेएनएन। त्योहारी सीजन के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने अलग अलग स्थानों से चरस तथा अवैध शराब सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

सदर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से ढाई सौ ग्राम चरस बरामद की गई है। सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत द्विवेदी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित छोटेशाह पुत्र सर्फुद्दीन बरेली जिले के नबावगंज थाना क्षेत्र के गांव अख्त्यारपुर का निवासी है। छोटेशाह मादक पदार्थों की तस्करी में लंबे समय से सक्रिय है। आरोपित से तस्करी के नेटवर्क की बाबत पूछताछ की जा रही है। इधर, बिलसंडा थाना पुलिस ने ग्राम सिमरा महीपत निवासी धनपाल पुत्र नंदलाल से बीस लीटर अवैध शराब की है। इसी तरह जहानाबाद थाना पुलिस ने गांव नवादा कलां निवासी हेतराम पुत्र किशनलाल से दस लीटर अवैध शराब बरामद की है।  

chat bot
आपका साथी