Bareilly Police : सामान खरीदने के बाद पैसे मांगे तो यूपी पुलिस के सिपाहियों ने जमकर पीटा, SSP ने आरोपियों को दे दी सजा

UP News सुभाषनगर के गणेशनगर निवासी अमित सक्सेना के अनुसार सुभाषनगर चुंगी पर देसी शराब की दुकान पर उनकी कैंटीन है। आरोपितों ने कैंटीन से सामान लिया फिर रुपए मांगने पर हमलावर हो गए। चाकू व अन्य धारदार हथियार से हमला कर दिया। फिर सारा सामान भी फेंक दिया। बताया कि आरोपितों पर पूर्व के भी 1850 रुपए भी बकाया है।

By Jagran NewsEdited By: Mohammed Ammar Publish:Sat, 30 Mar 2024 10:38 AM (IST) Updated:Sat, 30 Mar 2024 10:38 AM (IST)
Bareilly Police : सामान खरीदने के बाद पैसे मांगे तो यूपी पुलिस के सिपाहियों ने जमकर पीटा, SSP ने आरोपियों को दे दी सजा
Bareilly Police : सामान खरीदने के बाद पैसे मांगे तो यूपी पुलिस के सिपाहियों ने जमकर पीटा

जासं, बरेली : कैंटीन संचालक अमित सक्सेना को पीटने में तीन सिपाहियों रामू, महेंद्र व तनु के विरुद्ध सुभाषनगर थाने में मुकदमा लिखा गया है। मुकदमा होते ही तीनों सिपाहियों को एसएसपी ने निलंबित कर दिया। तीनों की तैनाती पुलिस लाइंस में चल रही थी।

पैसे मांगने पर की थी मारपीट

सुभाषनगर के गणेशनगर निवासी अमित सक्सेना के अनुसार, सुभाषनगर चुंगी पर देसी शराब की दुकान पर उनकी कैंटीन है। आरोपितों ने कैंटीन से सामान लिया, फिर रुपए मांगने पर हमलावर हो गए। चाकू व अन्य धारदार हथियार से हमला कर दिया। फिर सारा सामान भी फेंक दिया। बताया कि आरोपितों पर पूर्व के भी 1850 रुपए भी बकाया है। इंस्पेक्टर सुभाषनगर सतीश कुमार राय ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा लिखा गया है। एसएसपी ने तीनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।

chat bot
आपका साथी