वायुसेना के शौर्य को पूरे जोश के साथ बरेली का सलाम

पाकिस्तानी आतंक की खरोच से जख्मी दिलों को बुधवार को सुकून मिला।

By Edited By: Publish:Wed, 27 Feb 2019 12:48 AM (IST) Updated:Wed, 27 Feb 2019 02:00 PM (IST)
वायुसेना के शौर्य को पूरे जोश के साथ बरेली का सलाम
वायुसेना के शौर्य को पूरे जोश के साथ बरेली का सलाम
जेएनएन, बरेली : पाकिस्तानी आतंक की खरोच से जख्मी दिलों को बुधवार को सुकून मिला। भारतीय वायुसेना ने उसकी गोद में पनाह लिए आतंकियों पर कहर ढाया। ये खबर जैसे ही आम हुई, हर ¨हदुस्तानी का दिल बाग-बाग हो उठा। सारा दिन खुशी-गर्व के साये में गुजरा। शाम ढली। दैनिक जागरण के आह्वान पर सैनिकों के शौर्य को सलाम करने एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में हुजूम उमड़ पड़ा। नौजवानों से लेकर प्रमुख लोग पहुंचे। आतिशबाजी, पटाखे फोड़ वीरता का जश्न मनाया। भारत माता के जयकारों ने आतंकवाद के पालनहार पाकिस्तान को सबक सिखाने पर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई पर गौरव की मुहर लगाई। करीब डेढ़ घंटे तक कैंपस सैकड़ों छात्र-छात्राओं के जोशीले नारों से गूंजता रहा। हाथों में तिरंगा लिए छात्र आतंकवाद और पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी करते रहे। वंदेमातरम..भारत जिंदाबाद के सुरों ने भारतीयता का बेजोड़ नजारा पेश किया। रुविवि के कुलपति प्रो. अनिल शुक्ल दैनिक जागरण की ओर से आयोजित कार्यक्रम के अगुवा बने। महापौर डॉ. उमेश गौतम भी जोश में साझीदार बने। राष्ट्रगान के बाद कैंपस में रैली निकाली। विवि के मुख्य प्रवेश द्वार तक लोगों का रैला चला। मिठाई बांटी। शहर के मुअज्जिज लोग, कैंपस के प्रोफेसर, कर्मचारी, छात्र और छात्र संगठनों ने एक आवाज में सेना की हौसलाअफजाई की। किताबें छोड़ हौसला बढ़ाने निकलीं छात्राएं कैंपस में सेना को सलामी देने की भनक लगते ही छात्राएं खुशी से चहक उठीं। उस वक्त कोई मेस में चाय पी रहा था, कोई पढ़ाई में मगन था। एक पल में छात्राएं अपने कक्षों से बाहर आई। हॉस्टल से प्रशासनिक भवन तक छात्राओं का काफिला भारत माता की जयकारे करते पहुंचा। जमकर पटाखे फोड़े और सेना के साहस को सलाम किया। ये लोग रहे मौजूद डॉ. विमल भारद्वाज, सुनीत शुक्ला, डॉ. रामबाबू सिंह, डॉ. अजय यादव, डॉ. विमल कुमार, डॉ. प्रवीण तिवारी, डॉ. मीनाक्षी द्विवेदी, डॉ. त्रिलोचन शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी जहीर अहमद, तपन वर्मा, उमेश शर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष केएम अरोड़ा, सर्वेश सिंह एडवोकेट, व्यापारी अमित आनंद, मानस खंडेलवाल, विशाल मेहरोत्रा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश प्रभारी सुनील खत्री, रवि गुप्ता, डॉ. प्रताप सिंह गंगवार, सुमित साहनी आदि मौजूद रहे।
chat bot
आपका साथी