छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए नई नीति में बैंक खाता और आधार लि‍ंक जरूरी

जिन छात्रों के आधार कार्ड में त्रुटियां हैं। वह छात्र अपने छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन के लिए भटक रहे हैं। आधार कार्ड ठीक कराने के लिए सेंटरों के सामने लंबी कतारें लगती ह

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Fri, 11 Sep 2020 06:23 PM (IST) Updated:Fri, 11 Sep 2020 06:23 PM (IST)
छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए नई नीति में बैंक खाता और आधार लि‍ंक जरूरी
छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए नई नीति में बैंक खाता और आधार लि‍ंक जरूरी

बरेली, जेएनएन : शैक्षिक सत्र में शासन ने छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति योजना में संशोधन करके छात्रों के बैंक खाता एवं आधार को लि‍ंंक कराना अनिवार्य किया है। जिन छात्रों के आधार कार्ड में त्रुटियां हैं। वह छात्र अपने छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन के लिए भटक रहे हैं। आधार कार्ड ठीक कराने के लिए सेंटरों के सामने लंबी कतारें लगती है। घंटों इन लाइनों में खड़े रहने के बाद छात्रों और उनके अभिभावकों को पता चलता है कि सिर्फ मोबाइल नंबर की त्रुटियां ही अपडेट हो पा रही है। नाम, पता, जन्मतिथि की गड़बडिय़ां ठीक नहीं हो रही है।

ग्रामीण क्षेत्रों की दिक्कत बढ़ी हुई है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में डाकघर, ब्लाक संसाधन केंद्र व राष्ट्रीयकृत बैंकों में आधार संशोधन के लिए सेंटर निर्धारित हैं। आधार कार्ड को अपडेट कराने के लिए नवाबगंज, बहेड़ी, सिरौली, आंवला, मीरगंज, बीसलपुर सभी जगह परेशानी बनी हुई है। छात्रों को आशंका है कि अगर ऐसा ही रहा तो छात्रवृत्ति के लिए आवेदन ही नहीं हो पाएंगे।

20 किमी क्षेत्र में आधार कार्ड संशोधन के लिए सिर्फ एक मशीन

आधार कार्ड संधोधन कराने के लिए सेंटर तक आना मजबूरी है, लेकिन 20 किमी के दायरे में एक ही सेंटर हो तो लंबी लाइनों में घंटों खड़े रहने की मजबूरी हो जाती है। शुक्रवार की सुबह तड़के बैंक खुलने से पहले बैंक ऑफ बड़ौदा पर आधार कार्ड की गड़बडिय़ों को ठीक कराने के लिए लंबी लाइन लगी। मायूसी इसलिए भी, क्योंकि सुबह चार बजे से लाइन में लगने वालों को बैंक खुलने के बाद 20 से 30 टोकन बांटे जाते हैं। बाकी लोगों को वापस भेज दिया जाता है। अब कई किमी दूरी तय करके आने वालों के लिए यहां रोज की मुश्किल है।

क्‍या बोले लोग

मैं 10 किमी से चार दिन से लगातार बैंक के चक्कर लगा रहा हूं। सिर्फ मोबाइल नंबर अपडेट करने की बात कह कर टाल देते है।जबकि मुझे मेरे आधार पर जन्मतिथि का संशोधन कराना है। आधार कार्ड ठीक नहीं हुआ तो मेरे प्रवेश और स्कालरशिप में परेशानी होगी।- मनोज कुमार, भोलापुर गांव

मैं 22 किमी दूर से आया हूं। मुझे आधारकार्ड पर जन्म तिथि सही करना है, लेकिन बैंककर्मी ने सुबह टोकन देते समय बताया कि सिर्फ मोबाइल नंबर ही लगाया जाएगा। - शिवम, भुजिया गांव  

chat bot
आपका साथी