Badaun Crime: जांच की बात कहने पर आशा कार्यकर्ता के साथ मारपीट, तोडफ़ोड़

कोरोना संदिग्ध की जांच करने के लि‍ए एक मरीज के घर में कहने गई आशा कार्यकर्ता के साथ एक युवक ने मारपीट की। किसी तरह से बचकर वह अपने घर पहुंची तो आरोपित ने उसके घर पर तोडफ़ोड़ भी की।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 08:19 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 08:19 PM (IST)
Badaun Crime: जांच की बात कहने पर आशा कार्यकर्ता के साथ मारपीट, तोडफ़ोड़
Badaun Crime: जांच की बात कहने पर आशा कार्यकर्ता के साथ मारपीट, तोडफ़ोड़

बदायूं, जेएनएन। कोरोना संदिग्ध की जांच करने के लि‍ए एक मरीज के घर में कहने गई आशा कार्यकर्ता के साथ एक युवक ने मारपीट की। किसी तरह से बचकर वह अपने घर पहुंची तो आरोपित ने उसके घर पर तोडफ़ोड़ भी की। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामले में आरोपित के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर ली है।

थाना उसहैत क्षेत्र के कुंवरपुर गांव आशा कार्यकर्ता अर्चना को गांव की एक बीमार महिला का ब्लड सैंपल लेना भारी पड़ गया। अर्चना ने बताया कि गांव में एक महिला को बुखार आ रहा था। उसने महिला के बीमार होने की सूचना सीएचसी पर दी।

डॉक्टरों ने ब्लड सैंपल कराने के निर्देश दिए। इसकी जानकारी देने वह महिला के घर गई तो उसका पुत्र भड़क गया और गालियां देने लगा। विरोध करने पर आरोपित ने उसके साथ मारपीट की। किसी तरह से वह अपनी जान बचाकर घर पहुंची। आरोपित ने उसके घर में घुसकर तोडफ़ोड़ की।

मामले में पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर ली है। पीडि़ता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया। थानाध्यक्ष अमृतपाल ने बताया कि आशा कार्यकर्ता के मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं सीएचसी प्रभारी डॉ. राजेश ने बताया कि आशा कार्यकर्ता के साथ हुई घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। कर्मचारियों से अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

chat bot
आपका साथी