स्नातक फार्म में संशोधन के लिए आवेदन दो से

बरेली, जेएनएन : महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक के फ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 02:01 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 02:01 AM (IST)
स्नातक फार्म में संशोधन के लिए आवेदन दो से
स्नातक फार्म में संशोधन के लिए आवेदन दो से

बरेली, जेएनएन : महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक के फार्म में त्रुटियां ठीक करने का मौका दिया है। फ‌र्स्ट इयर के छात्र-छात्राएं नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि आदि में संशोधन करा सकेंगे। इसके लिए उन्हें दो से छह नवंबर तक विश्वविद्यालय की मेल द्वद्भश्चह्मह्व@द्धद्गद्यश्चद्गठ्ठड्डढ्डद्यद्ग.ष्श्रद्व पर आवेदन करना होगा।

---------------

अधिकारियों की अनुपस्थिति में लिक अफसर देंखेंगे काम

जासं, बरेली : रुहेलखंड विश्वविद्यालय के अधिकारियों के छुट्टी पर जाने के दौरान कार्य बाधित नहीं होगा। इसके लिए विश्वविद्यालय ने गुरुवार को तीन प्रोफेसरों को लिक अधिकारी नामित कर दिया। इनमें वित्त अधिकारी कमलेश कुमार संखवार की जगह प्लांट साइंस विभाग के आचार्य प्रो. संजय गर्ग, कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय की जगह व्यवसाय प्रबंधन संकाय के डीन प्रो. संजय मिश्रा और परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार सिंह के न रहने पर अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के डीन प्रो. एसके पांडेय बतौर लिक अधिकारी काम देखेंगे।

chat bot
आपका साथी