डेढ़ करोड़ की ठगी के बाद जागा बरेली का सीएमओ कार्यालय, अब रखेगा आने वालों पर खास नजर

300 Bed Hospital Scam नौकरी के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी के मामले में स्वास्थ्य विभाग के कुछ कर्मचारी भी कटघरे में हैं। सतर्कता बरतते हुए अब सीएमओ डॉ. एसके गर्ग ने कार्यालय और परिसर में आधा दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला लिया है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Fri, 12 Feb 2021 10:58 AM (IST) Updated:Fri, 12 Feb 2021 10:58 AM (IST)
डेढ़ करोड़ की ठगी के बाद जागा बरेली का सीएमओ कार्यालय, अब रखेगा आने वालों पर खास नजर
डेढ़ करोड़ की ठगी के बाद जागा बरेली का सीएमओ कार्यालय, अब रखेगा आने वालों पर खास नजर

बरेली, जेएनएन। 300 Bed Hospital Scam : तीन सौ बेड अस्पताल में नौकरी के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी के मामले में स्वास्थ्य विभाग के कुछ कर्मचारी भी कटघरे में हैं। सतर्कता बरतते हुए अब सीएमओ डॉ. एसके गर्ग ने कार्यालय और परिसर में आधा दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला लिया है। एक-दो दिन में इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जिससे ऑफिस आने वाले हर कर्मचारी पर नजर रखी जा सके।

एंट्री के जरिए जानेंगे आने-जाने का कारण 

सीएमओ ने कार्यालय गेट के बाहर ही एंट्री भी करानी शुरू कर दी है। इसमें नाम, पता और मोबाइल नंबर के साथ ही ऑफिस में किससे मिलने आए हैं और क्या काम है, यह जानकारी भी देनी होगी। सीसीटीवी कैमरा लगने से उन लोगों को भी चिह्नित किया जा सकेगा, जो बिना एंट्री किए ऑफिस आए हैं।

सतर्कता और सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे लगवाने का फैसला लिया है। इसके अलावा व्यवस्थाएं सुधारने के लिए कुछ अन्य प्रक्रियाएं भी चल रही हैं। - डॉ. एसके गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बरेली  

chat bot
आपका साथी