एडीआरएम को नगरिया सादात स्टेशन पर मिली खामियां

अपर मंडल रेल प्रबंधक (उत्तर रेलवे) मान सिंह ने सीनियर डीएसओ आरके तायल के साथ मंगलवार को नगरिया सादात रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 03:21 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:10 AM (IST)
एडीआरएम को नगरिया सादात स्टेशन पर मिली खामियां
एडीआरएम को नगरिया सादात स्टेशन पर मिली खामियां

बरेली, जेएनएन : अपर मंडल रेल प्रबंधक (उत्तर रेलवे) मान सिंह ने सीनियर डीएसओ आरके तायल के साथ मंगलवार को नगरिया सादात रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। सबसे पहले एडीआरएम टीम के साथ पैदल दक्षिणी केबिन की ओर गए। रास्ते में कई खामियां मिलीं। जिसे तत्काल सुधारने के लिए एसएसई को निर्देश दिए। एडीआरएम को रेल पथ के कई क्लिप ढीले मिले, कहीं क्लिप टुकड़े पड़े थे तो कहीं क्लिप थे ही नहीं। एक जगह तो ब्लॉक ही टूटा मिला। निरीक्षण के दौरान स्पेशल बेयरिग प्लेट टूटी मिलने पर एडीआरएम ने पीडब्ल्यूआई भिटौरा धर्मेंद्र कुमार को फटकार लगाई। उत्तरी केबिन में खामियां मिलने पर सीनियर डीएसओ आरके तायल ने शीघ्र ही इन्हें दूर करने के निर्देश दिए। एडीआरएम लगभग दो घंटे तक रेल पथ का निरीक्षण करते रहे। इससे पूर्व मीरगंज समाजवादी पार्टी के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष सुरेश गंगवार ने कोरोना काल के दौरान बंद हुई रेलगाड़ियों का संचालन पुन: करने, प्लेटफार्म नंबर एक से दो तक जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण शीघ्र कराने, पार्क बनवाने तथा नगरिया सादात रेलवे स्टेशन से जुड़ी कुछ अन्य समस्याओं का ज्ञापन भी एडीआरएम को सौंपा।

chat bot
आपका साथी