बरेली में चार मंत्री, पांच सांसद सहित 50 नेता सीएम के साथ साझा करेंगे मंच

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भाजपा के चार मंत्री पांच सांसद समेत 50 माननीय मंच साझा करेंगे। 20 हजार किसान मुख्यमंत्री को देख सकें इसलिए मंच को छह फीट ऊंचा और 50 फीट लंबा बनाया गया है। मंच पर दो और पंडाल में करीब दस एलसीडी लगाई गईं हैं।

By Edited By: Publish:Thu, 17 Dec 2020 02:20 AM (IST) Updated:Thu, 17 Dec 2020 07:29 AM (IST)
बरेली में चार मंत्री, पांच सांसद सहित 50 नेता सीएम के साथ साझा करेंगे मंच
मंच पर दो और पंडाल में करीब दस एलसीडी लगाई गईं हैं।

बरेली, जेएनएन । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भाजपा के चार मंत्री, पांच सांसद समेत 50 माननीय मंच साझा करेंगे। 20 हजार किसान मुख्यमंत्री को देख सकें, इसलिए मंच को छह फीट ऊंचा और 50 फीट लंबा बनाया गया है। मंच पर दो और पंडाल में करीब दस एलसीडी लगाई गईं हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा के मुताबिक मंच पर बरेली मंडल के करीब 50 माननीयों की मौजूदगी होगी। इसमें केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, नगर विकास राज्य मंत्री महेश गुप्ता, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, जलशक्ति राज्य मंत्री बलदेव औलख शामिल होंगे। पांच सांसदों में पीलीभीत से वरुण गांधी, शाहजहांपुर से अरुण सागर, बदायूं से संघमित्रा मौर्या, बदायूं से राज्यसभा सदस्य बीएल वर्मा व आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप मौजूद होंगे। क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, प्रदेश सह संठगन मंत्री कर्मवीर, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, शिक्षक विधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लो, जयपाल सिंह मौजूद होंगे। बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत और बदायूं के भाजपा के सभी विधायक मंच पर मौजूद माननीयों की सूची में शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर और बरेली के चारों जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष भी कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। 500 सोफे व दस हजार कुर्सियों की व्यवस्था वीवीआइपी, वीआइपी जोन के साथ मीडिया के लिए भी मंच बनाया गया है। एक साथ, 100 मीडियाकर्मी कवरेज दे सकेंगे। छह फीट ऊंचे और 50 फीट लंबे मंच पर 50 कुर्सियां डाली गई हैं। मंच के सामने 500 सोफे व दस हजार कुर्सियां डाली गई हैं। सफेद कपड़े से सजे मंच पर लीलेन के फूल लगाए गए हैं। नीचे गेंदा और कमल महकेगा। ये फूल कोलकाता से मंगवाए गए हैं।

मंच के बगल के गेट से आएंगे सीएम

ऐल्डिको ग्राउंड में दो गेट बनाए गए हैं। मेटल डिटेक्टर के साथ पुलिस बल यहां मौजूद होगा। मंच के पास वाले गेट से मुख्यमंत्री व अन्य वीआइपी की एंट्री होगी। किसानों को पीछे के गेट से प्रवेश दिया जाएगा। निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का सहारा भी लिया जाएगा।

ऑपरेशन कायाकल्प का हो सकता है प्रजेंटेशन

स्कूलों की कायाकल्प योजना की प्रशंसा कई बार मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कर चुके हैं। मंच पर दो एलसीडी लगाई गई हैं। सीएम के सामने जिले के ऑपरेशन कायाकल्प का प्रजेंटेशन भी दिया जा सकता है। इसकी तैयारी हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी