रेलवे कोविड अस्पताल में शिफ्ट हुए 40 कोरोना संक्रमित

बरेली जेएनएन जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बिथरी स्थित कोविड अस्पताल में जगह कम पड़ने पर मरीजों को पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडलीय रेल चिकित्सालय जिसे कोविड अस्पताल बनाया गया है में शिफ्ट किया जा रहा है। मंगलवार तक इस अस्पताल में कुल 26 मरीज शिफ्ट किए गए थे। बुधवार को इस अस्पताल में बरेली समेत मंडल के 14 और संक्रमित शिफ्ट किए गए हैं। संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखकर इज्जतनगर रेलवे कर्मचारी परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Jun 2020 03:03 AM (IST) Updated:Thu, 11 Jun 2020 06:01 AM (IST)
रेलवे कोविड अस्पताल में शिफ्ट हुए 40 कोरोना संक्रमित
रेलवे कोविड अस्पताल में शिफ्ट हुए 40 कोरोना संक्रमित

बरेली, जेएनएन : जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बिथरी स्थित कोविड अस्पताल में जगह कम पड़ने पर मरीजों को पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडलीय रेल चिकित्सालय, जिसे कोविड अस्पताल बनाया गया है, में शिफ्ट किया जा रहा है। मंगलवार तक इस अस्पताल में कुल 26 मरीज शिफ्ट किए गए थे। बुधवार को इस अस्पताल में बरेली समेत मंडल के 14 और संक्रमित शिफ्ट किए गए हैं। संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखकर इज्जतनगर रेलवे कर्मचारी परेशान हैं। वहीं, डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले दो महीने तक मरीजों की संख्या लगातार बढ़नी है। जिसे ध्यान में रखते हुए मंडल अस्पताल में आगे की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

रेलवे बोर्ड के आदेश पर पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल में कुल 469 आइसोलेट कोच तैयार किए गए थे। अभी तक जरूरत न पड़ने पर कुछ कोचों को दूसरी जगह भेज दिया गया था। शेष कोचों को अब बरेली सिटी व इज्जतनगर स्टेशन के बाहर खड़े करने की अनुमति मांगी गई है। प्रत्येक कोच में 10 वार्ड हैं, जिसमें 10 संक्रमितों को भर्ती किया जा सकता है। चयनित पैरामेडिकल स्टाफ को बुलाया

कुछ माह पहले इज्जतनगर मंडल में संविदा पर पैरामेडिकल स्टाफ को भर्ती किया गया था। जिन्हें अभी तक काम पर नहीं बुलाया गया था। अब सभी को बुलाया जा रहा है।

वर्जन

मंडलीय रेल अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया गया है। बिथरी कोविड अस्पताल भर जाने के बाद मरीजों को यहां शिफ्ट किया जा रहा है। कुछ माह पूर्व चयनित पैरामेडिकल स्टाफ को ड्यूटी पर बुला लिया गया है। आइसोलेट कोच तैयार खड़े हैं। जरूरत पड़ने पर उसे भी इस्तेमाल किया जाएगा।

- राजेंद्र सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, इज्जतनगर मंडल

chat bot
आपका साथी