पांच दिन में चार डिरेलमेंट, रेलवे की व्यवस्था पर उठे सवाल

बरेली (जेएनएन): पहले रविवार शाम त्रिवेणी एक्सप्रेस डिरेलमेंट फिर कुछ देर बाद रोजा में एआरटी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Mar 2018 06:33 PM (IST) Updated:Fri, 30 Mar 2018 06:33 PM (IST)
पांच दिन में चार डिरेलमेंट, रेलवे की व्यवस्था पर उठे सवाल
पांच दिन में चार डिरेलमेंट, रेलवे की व्यवस्था पर उठे सवाल

बरेली (जेएनएन): पहले रविवार शाम त्रिवेणी एक्सप्रेस डिरेलमेंट फिर कुछ देर बाद रोजा में एआरटी के इंजन का बेपटरी होना। अगली सुबह बिशारतगंज और गुरुवार को धनेटा रेलवे स्टेशन के पास डिरेलमेंट की घटना रेलवे की संरक्षा पर सवालिया निशान खड़े कर रही है। पिछले पांच दिनों में चार डिरेलमेंट रेलवे ट्रैक की बदहाली की कहानी बयां कर रहे हैं।

अब तक बिशारतगंज और बरेली में ट्रेन डिरेलमेंट के मामले में दो पीडब्ल्यूआइ और एक मेठ को निलंबित किया जा चुका है। यह भी इशारा कर रहा है कहीं न कहीं गलती रेल पथ विभाग की है। हालांकि, धनेटा के पास वैगन डिरेल होने की प्रारंभिक जांच में वजह एक्सल जाम होना आ रही है। मुरादाबाद से लखनऊ तक लगे 22 स्थानों के कॉशन भी ट्रैक की खराब हालत और उसको सुधारने का इशारा कर रहे हैं। बदली जाएगी रेलवे लाइन : त्रिवेणी एक्सप्रेस का इंजन बरेली जंक्शन की वाशिंग लाइन के पास डिरेल हुआ था। वहां पर रेलवे लाइन को बदला जाएगा। अब 52 किलो प्रति मीटर की जगह 60 किलो प्रति मीटर का पटरी बिछाई जाएगी। लेट ट्रेनों ने बढ़ाई यात्रियों की मुश्किल

रेलवे जंक्शन से गुजरने वाली अप और डाउन लाइन की ट्रेनें देरी से गुजरीं। अप लाइन की राप्ती गंगा एक्सप्रेस दस घंटे, अवध आसाम एक्सप्रेस छह घंटे, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पांच घंटे, कुंभ सुपरफास्ट साढे़ चार घंटे, सियालदह एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से संचालित हुई। वहीं, डाउन लाइन की अवध आसाम एक्सप्रेस पांच घंटे, अर्चना सुपरफास्ट आठ घंटे, जननायक एक्सप्रेस 12 घंटे, चंडीगढ़ एक्सप्रेस दस घंटे, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस चार घंटे देरी से गुजरी।

chat bot
आपका साथी