यूपी के बरेली में अस्पताल से क्वारंटाइन किए गए 16 मरीज भागे, 11 पकड़े गए, पांच के खिलाफ मुकदमा

जयपुर समेत अन्य शहरों से लौटे 16 लोग तीन सौ बेड के क्वारंटाइन वार्ड से फरार हो गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए 11 लोगों को घंटे भर में ही पकड़ लिया।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Fri, 17 Apr 2020 08:43 PM (IST) Updated:Fri, 17 Apr 2020 08:43 PM (IST)
यूपी के बरेली में अस्पताल से क्वारंटाइन किए गए 16 मरीज भागे, 11 पकड़े गए, पांच के खिलाफ मुकदमा
यूपी के बरेली में अस्पताल से क्वारंटाइन किए गए 16 मरीज भागे, 11 पकड़े गए, पांच के खिलाफ मुकदमा

बरेली, जेएनएन। जयपुर समेत अन्य शहरों से लौटे 16 लोग तीन सौ बेड के क्वारंटाइन वार्ड से फरार हो गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए 11 लोगों को घंटे भर में ही पकड़ लिया। पांच लोगों के खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। एक व्यक्ति रात को अस्पताल लौट आया।

जिले में बीते दिनों जयपुर से नौ लोगों के अलावा अन्य शहरों से कई लोग लौटकर यहां आए थे। प्रशासन की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीन सौ बेड के अस्पताल में बने फ्लू कॉर्नर में गुरुवार को उनकी स्क्रीनिंग की। स्क्रीनिंग के बाद जयपुर के नौ लोगों के साथ ही अन्य लोगों को संदिग्ध मानते हुए उनका सैंपल लिया गया। सैंपल लेने के बाद उन्हें क्वारंटाइन वार्ड में भर्ती करा दिया गया। क्वारंटाइन वार्ड से 16 लोग फरार हो गए। इस पर क्वारंटाइन वार्ड के इंचार्ज डॉ. अजमेर सिंह तुरंत सक्रिय हो गए। उन्होंने एक व्यक्ति को पकड़कर उसकी मदद से 11 लोगों को घंटे भर में ही पकड़वाकर भर्ती कर दिया। दोपहर बाद फरार पांच लोगों के खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई। इसमें बारादरी के दो, भोजीपुरा के दो और एक शाही का रहने वाला है। एक व्यक्ति शाम को वापस वार्ड में लौट आया। चार फरार लोगों को तलाश करके दोबारा भर्ती कराने के लिए पुलिस से कहा गया है। सीएमओ डॉ. विनीत शुक्ला ने बताया कि तीन बेड के अस्पताल से स्क्रीनिंग के बाद कुछ लोग भाग गए थे। उनमें से कइयों को पकड़कर दोबारा भर्ती करा दिया गया है। पांच लोगों के खिलाफ पुलिस को सूचना दी गई है।

chat bot
आपका साथी