जोगीठेर में रखी गई स्वच्छता की नींव

जागरण संवाददाता, बरेली : प्रदेश में सरकार बदलते ही अधिकारी स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए पसीन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Mar 2017 12:58 AM (IST) Updated:Tue, 21 Mar 2017 12:58 AM (IST)
जोगीठेर में रखी गई स्वच्छता की नींव
जोगीठेर में रखी गई स्वच्छता की नींव

जागरण संवाददाता, बरेली : प्रदेश में सरकार बदलते ही अधिकारी स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए पसीना बहाना शुरू कर दिया है। पंचायती राज विभाग की टीम सोमवार को डीपीआरओ वीके सिंह के नेतृत्व में बहेड़ी ब्लॉक के गांव जोगीठेर पहुंची। यह वह गांव है जिसमें आज तक शौचालय के लिए रकम नहीं गई। विभाग ने इस गांव में पंचायत की। लोगों को खुले में शौच के नुकसान बताए। ग्रामीणों ने खुद कहा कि उन्हें पता है कि खुले में शौच का सिला उन्हें क्या मिला है? उन्होंने मदद की मांग की। उसी दौरान आठ लोग ऐसे सामने निकलकर आए जिन्होंने शौचालय के लिए नींव खोदना शुरू कर दिया। पांच दिन में यह काम पूरा हो जाएगा। डीपीआरओ वीके सिंह ने बताया कि इस गांव को दस दिन में ओडीएफ कर दिया जाएगा। आधा काम यदि ग्रामीण पूरा करते हैं तो फिर विभाग 12 हजार रुपये दो किस्तों में उन्हें निर्माण के लिए देगा। अन्य गांवों में भी यही योजना लागू की जाएगी।

chat bot
आपका साथी