वार्डो में नहीं बन सके रैंप

जागरण संवाददाता, बरेली : नगर निगम की डोर टू डोर योजना के तहत वाहनों में कूड़ा पहुंचाने के लिए रैंप नह

By Edited By: Publish:Thu, 08 Oct 2015 08:22 PM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2015 08:22 PM (IST)
वार्डो में नहीं बन सके रैंप

जागरण संवाददाता, बरेली : नगर निगम की डोर टू डोर योजना के तहत वाहनों में कूड़ा पहुंचाने के लिए रैंप नहीं बन सके हैं। रिक्शों के जरिए उठाए जाने वाला कूड़ा जमीन पर पड़कर ही वाहनों में पहुंच रहा है। योजना का मुख्य उद्देश्य था कि था कि कूड़ा जमीन पर न पड़े। घरों से निकलकर कूड़ा वाहनों के जरिए सीधे डलाव घर तक जाए।

नगर निगम ने दो अक्टूबर डोर टू डोर योजना का आगाज किया। हालांकि तैयारी पूरी न होने के कारण दो जोन में ही योजना शुरू हो सकी, लेकिन जिस मकसद के लिए योजना शुरू की गई शायद मकसद पूरा नहीं हो सका। असल मकसद था कि घरों से निकलने के बाद कूड़ा जमीन पर न पड़े। घरों से निकलकर कूड़ा सीधे डलाव घर तक पहुंचे पर ऐसा नहीं हो पाया। किसी भी वार्ड में रैंप नहीं बन सका। रिक्शों से कूड़ा वार्डो से उठाया जाता है और जमीन पर एकत्र करके वाहनों में पहुंचा जाता है। अपर नगर आयुक्त ईश शक्ति कुमार ने बताया कि रैंप तैयार करने का प्रयास चल रहा है। हर वार्ड में रैंप बनाए जाने हैं ताकि कूड़ा खुले में न गिर सके। जल्द ही रैंप तैयार कराए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी