पंचायत चुनावों को भूले बैठे कांग्रेसी दिग्गज

जागरण संवाददाता, बरेली : कांग्रेस के दिग्गजों ने पंचायत चुनावों को ही भुला दिया। जल्द ही होने वाले इ

By Edited By: Publish:Sun, 30 Aug 2015 09:09 PM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2015 09:09 PM (IST)
पंचायत चुनावों को भूले बैठे कांग्रेसी दिग्गज

जागरण संवाददाता, बरेली : कांग्रेस के दिग्गजों ने पंचायत चुनावों को ही भुला दिया। जल्द ही होने वाले इन चुनावों को नजरअंदाज करते हुए विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बाबत बैठक रख दी। सर्किट हाउस पहुंचे तो दिग्गजों को पंचायत चुनाव की याद आई। बैठक में अचानक पलटे तो विधानसभा टिकट की दावेदारी को आए कांग्रेसी भड़क गए। बहस हुई तो फिर आवेदन भी लिए।

कांग्रेस के जिला और महानगर अध्यक्षों ने विज्ञप्ति जारी कर रविवार को सर्किट हाउस में केंद्रीय पर्यवेक्षक और मंडल प्रभारी के पहुंचने की सूचना जारी की थी। उन्होंने बताया था कि दिग्गज विधानसभा टिकट के दावेदारों की क्षमता को परखेंगे। रविवार दोपहर पर्यवेक्षक कमल कांत शर्मा और प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी डा. यूसुफ कुरैशी सर्किट हाउस पहुंचे। मीटिंग शुरू होने से पहले दोनों से बातचीत की तो उन्होंने विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बाबत आने के बारे में बताया। जल्द होने वाले पंचायत चुनाव के बारे में वे भूले बैठे थे। पंचायत चुनावों के बारे में पूछा गया तो उन्हें याद आई। फिर उसे प्राथमिकता बताने लगे। कमरे से निकलकर बाहर बैठक में आए तो एजेंडा ही बदल लिया। उसी दौरान ढोल-बाजों के साथ टिकट के दावेदार भीड़ लेकर वहां पहुंचने लगे। इस पर दोनों ने विधानसभा नहीं पंचायत चुनाव के बारे में बात करने को कहा। इस पर दावेदार और उनके समर्थक भड़क गए। पर्यवेक्षक और मंडल प्रभारी के साथ नोकझोंक करने लगे। इस पर उन्होंने आवेदन लेने की भी हामी भरी तो वे शांत हुए। बाद में सभी विधानसभा सीटों के लिए कई दावेदारों ने आवेदन दिए।

chat bot
आपका साथी